पाक सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने सेना में किए चौंकाने वाले बदलाव, मीडिया विंग का नेतृत्व...
कमान संभालने के ठीक दो दिन बाद, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल आसिम मुनीर ने अपना पहला बड़ा फेरबदल किया।
कमान संभालने के ठीक दो दिन बाद, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल आसिम मुनीर ने अपना पहला बड़ा फेरबदल किया, जिसमें सेना के मीडिया विंग का नेतृत्व करने के लिए इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ईएमई) के कोर से एक आश्चर्यजनक चयन किया गया। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के सूत्रों ने कहा कि मेजर जनरल अहमद शरीफ को लेफ्टिनेंट जनरल बाबर इफ्तिखार की जगह इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
लेकिन आईएसपीआर ने जनरल शरीफ की नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जनरल शरीफ पहले रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी संगठन (डीईएसटीओ) का नेतृत्व कर रहे थे, जो एक गुप्त संगठन है जो वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान और वायुगतिकी, प्रणोदन और प्रणोदक और एवियोनिक्स के विषयों में हथियार प्रणालियों के विकास में लगा हुआ है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर मिलिट्री ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट में भी काम किया है। आईएसपीआर प्रमुख के रूप में एक इंजीनियर की नियुक्ति अभूतपूर्व नहीं है, हालांकि मेजर जनरल शरीफ ईएमई कोर से यह पद संभालने वाले पहले अधिकारी होंगे।
इससे पहले 1991 में इंजीनियरों की कोर से मेजर जनरल जहांगीर नसरुल्ला ने इस पद पर कार्य किया था। नए आईएसपीआर डीजी की नियुक्ति को काफी रुचि के साथ देखा जा रहा है क्योंकि कई लोगों ने इसे एक संकेत के रूप में लिया कि नए सेना प्रमुख सेना के मीडिया विंग के कामकाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं।
आईएसपीआर डीजी का पद मेजर जनरल या टू-स्टार रैंक के एक अधिकारी के लिए है और लेफ्टिनेंट जनरल इफ्तिखार को पिछले महीने थ्री-स्टार जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था। बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सईद की जगह लेफ्टिनेंट जनरल इफ्तिखार वी कॉर्प्स कमांडर के रूप में तैनात होने के बाद अब कराची जाएंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia