श्रीलंका में ईंधन संकट जारी, अब टोकन नंबर से मिलेगा पेट्रोल-डीजल, पुलिस और सेना की ली जाएगी मदद

श्रीलंका की मंत्री विजेसेकेरा ने कहा कि अगली खेप आने तक सार्वजनिक परिवहन, बिजली उत्पादन और उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी, इसलिए अगले कुछ दिनों तक ईंधन स्टेशनों पर डीजल और पेट्रोल का सीमित स्टॉक वितरित किया जाएगा।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल का संकट जारी है। देश की ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने रविवार को कहा कि देश में ईंधन का सीमित स्टॉक उपलब्ध है, इसलिए देश भर के फ्यूल स्टेशन सोमवार से उपभोक्ताओं को टोकन के जरिये तेल जारी करेंगे और इसके लिए सेना और पुलिस की सहायता मांगी गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो में पत्रकारों से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री विजेसेकेरा ने कहा कि जनता को पेट्रोल और डीजल भरने के लिए टोकन नंबर दिए जाएंगे, क्योंकि ईंधन केवल सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है। विजेसेकेरा ने जनता से अनुरोध किया कि वे नजदीकी फिलिंग स्टेशनों पर अपने मोबाइल नंबर दर्ज कराएं, ताकि उन्हें सूचित किया जा सके।


एक दिन पहले, ऊर्जा मंत्री ने घोषणा की थी कि देश को इस हफ्ते और अगले सप्ताह के लिए निर्धारित पेट्रोल, डीजल और कच्चे तेल की खेप नहीं मिलेगी। मंत्री ने कहा कि आपूर्तिकर्ताओं ने राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन आयातक और वितरक सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (सीपीसी) को सूचित किया है कि वे बैंकिंग और लॉजिस्टिक कारणों से निर्धारित डिलीवरी नहीं करेंगे।

मंत्री विजेसेकेरा ने कहा कि अगली खेप आने तक सार्वजनिक परिवहन, बिजली उत्पादन और उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी, इसलिए अगले कुछ दिनों तक ईंधन स्टेशनों पर डीजल और पेट्रोल का सीमित स्टॉक वितरित किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia