फ्रांस ने लिया आतंकी हमलों का बदला, अलकायदा पर एयरस्ट्राइक में 50 आतंकियों को मार गिराने का दावा

फ्रांस ने दावा किया है कि उसने अलकायदा के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। फ्रांस की रक्षा मंत्री ने इस कार्रवाई को अलकायदा के लिए एक बड़ा झटका बताते हुए बताया कि माली में एक ऑपरेशन में चार अन्य लोगों को पकड़ा भी गया है।

सांकेतिक फोटोः सोशल मीडिया
सांकेतिक फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून को लेकर हाल में कई शहरों में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे यूरोप में जारी हलचल के बीच फ्रांस ने आतंकी संगठन अलकायदा पर बड़ा हमला किया है। फ्रांस की सरकार ने दावा किया है कि देश की सेना ने 30 अक्टूबर को माली में मिराज विमानों से एयर स्ट्राइक कर अल कायदा से जुड़े 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में 4 लोगों को पकड़ने का भी दावा किया गया है।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने आज इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मैं एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताना चाहूंगी जो अति महत्वपूर्ण है और जिसको 30 अक्टूबर को अंजाम दिया गया। इसके तहत 50 से अधिक आतंकियों को मारा गया है और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।" उन्होंने बताया कि फ्रांस ने देश में कई जगह आतंकी वारदातों के बाद पिछले सप्ताह इस क्षेत्र में जिहादी विरोधी अभियान की शुरुआत की थी।

वहीं, इस ऑपरेशन के बारे में फ्रांस की सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेडरिक बार्बरी ने कहा, "इस अभियान में चार आतंकियों को पकड़ा गया है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारुद के साथ ही एक आत्मघाती जैकेट भी बरामद किया गया है।’’ सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि यह संगठन क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर बड़े हमले की तैयारी में था।

फ्रांसीसी सरकार के अनुसार यह ऑपरेशन उस इलाके में हुआ जो बुर्किना फासो और नाइजर की सीमा के पास है। यहां पर सेना चरमपंथियों के खिलाफ लड़ रही है। फ्रांस की रक्षामंत्री पार्ली राजधानी बामाको में हैं और उन्होंने वहीं की सरकार के मंत्रियों से मुलाकात भी की है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तब की गई, जब ड्रोन ने मोटरसाइकिलों के काफिले को देखा और उसके बाद सेना ने हवाई हमले किए।

पार्ली ने कहा कि आतंकियों ने ड्रोन से बचने के लिए पेड़ों का सहारा लिया, जिसके बाद फ्रांसीसी सेना ने दो मिराज लड़ाकू विमान और ड्रोन आतंकियों पर हमले के लिए लगाए। लड़ाकू विमान और ड्रोन के जरिए आतंकियों पर मिसाइल दागे गए। हवाई हमले में आतंकियों की 30 मोटरसाइकिलें भी तबाह हो गई हैं। पार्ली ने कहा कि यह सैन्य कार्रवाई स्थानीय आतंकवादी समूह के लिए एक बड़ा झटका है, जिसका रिश्ता अलकायदा और सपोर्ट ग्रुप फॉर इस्लाम एंड मुस्लिम से है, जो कि एक क्षेत्रीय जिहादी गठबंधन है।

गौरतलब है कि फ्रांस की सेना माली में 2013 से अलकायदा से जुड़े गुट के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, जिसमें अब तक 41 से अधिक फ्रांसीसी सैनिकों की मौत हो चुकी है। फ्रांस ने साहेल क्षेत्र में चरमपंथियों से निपटने के लिए पांच हजार सैनिकों की तैनाती की हुई है। इस बीत माली की अंतरिम सरकार ने हाल ही में इस्लामी संगठनों द्वारा चार बंधकों की रिहाई के बदले 200 कैदियों को रिहा किया था। माना जाता है कि उनमें से कुछ आतंकी भी हैं।

यहां बता दें कि फ्रांस में कुछ दिनों पहले इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद यहां के कुछ शहरों में आतंकी हमले की घटटनाएं हुई हैं। इसमें पेरिस और फिर नाइस में हुए आतंकी हमले भी हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई। इसके अलावा एक चर्च के पादरी पर भी चाकू से हमला किया गया है। इन घटनाओं के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी थी कि ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia