बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को 5 साल की सजा, भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भाष्टाचार के एक मामले में ढाका की कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। उनपर अनाथ आश्रम के कोष में गबन का आरोप है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में ढाका की कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है।

सजा सुनाए जाने के दौरान खालिदा जिया कोर्ट में मौजूद थीं। खालिदा जिया को सजा सुनाए जाने से पहले ही ढाका में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। वहीं खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के 1,000 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एहतियात के तौर पर गिरफ्तार कर लिया है।

खालिदा जिया, उनके बेटे और 4 अन्य लोगों के खिलाफ अनाथ आश्रम के कोष में गबन के एक मामले में 2008 में केस दर्ज किया गया था। ढाका कोर्ट में यह मामला चल रहा था। इसी मामले में खालिदा जिया को कोर्ट ने दोषी करार दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia