भारत में चुनाव प्रभावित न हों, इसके लिए फेसबुक और मजबूत करेगा सिक्यूरिटी फीचर्स, साझेदारी पर चुनाव आयोग में होगी चर्चा

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक सुरक्षा फीचर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल शामिल किया गया है, जिससे चुनावों को प्रभावित करने के लिए फर्जी खबरों के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि अमेरिका के मध्यवधि चुनाव और भारत में होने वाले आम चुनावों में फेसबुक का डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए वे फेसबुक के सुरक्षा फीचर्स को पहले से ज्याजा मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब डेटा लीक को रोकने के लिए किया जा रहा है।

कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक यूजर्स का डेटा इस्तेमाल कर चुनावों को प्रभावित करने की खबरों के बीच मार्क जकरबर्ग ने न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि फेसबुक ने अपने सुरक्षा फीचर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल शामिल किया है। इस टूल के जरिए फर्जी अकाउंट्स का पता लगाया जा सकेगा और चुनावों को प्रभावित करने के लिए फर्जी खबरों के प्रसार को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि, “हमने पहली बार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टूल 2016 के चुनावों के बाद बनाया, और इससे 30 हजार से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स का पता चला।” उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स रूसी सूत्रों से जुड़े हुए थे, जो अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।

यह पहला मौका है, जब जकरबर्ग ने सार्वजनिक तौर पर माना है कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए फेसबुक डाटा को इस्तेमाल किया गया हो सकता है। उन्होंने कहा कि, “नए सिक्यूरिटी टूल का मकसद 2018 में अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव ही नहीं, बल्कि भारत, ब्राजील और अन्य कई देशों में आने वाले चुनाव भी हैं। यह बहुत अहम है।”

इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनावों के दौरान फेसबुक के साथ चुनाव आयोग की पार्टनरशिप पर जल्द ही आयोग बैठक करेगा। इंडियन एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने और युवाओं को मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने के लिए फेसबुक के साथ साझेदारी की हुई है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में या तो शुक्रवार को या फिर अगले सप्ताह आयोग बैठक करेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में कैंब्रिज एनालिटिका का मामला सामने आने के बाद सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Mar 2018, 11:10 AM