अब पार्टी की कमान भी जाएगी इमरान खान के हाथ से, चुनाव आयोग ने PTI अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी शुरू की

चुनाव आयोग ने इमरान खान को 13 दिसंबर को पेश होने का नोटिस देते हुए मामले में कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया है। इस घटनाक्रम की पीटीआई ने भी पुष्टि की है और साथ ही जोर देकर कहा कि कानून किसी दोषी को राजनीतिक दल का पदाधिकारी बनने से नहीं रोकता है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में इमरान खान के हाथ से अब पार्टी की कमान भी जा सकती है। तोशखाना मामले में 'झूठे बयानों' के लिए संसद से अयोग्य घोषित करने के बाद पाकिस्तान का चुनाव आयोग इमरान खान को उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ- पीटीआई के अध्यक्ष पद से भी हटाने की तैयारी कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, 13 दिसंबर को आयोग के सामने पेश होने के लिए इमरान खान को नोटिस देते हुए आयोग ने मामले में कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया है। आयोग का कहना है कि पूर्व पीएम अपने राजनीतिक दल के पद पर भी नहीं रह सकते हैं। इस घटनाक्रम की पीटीआई ने भी पुष्टि की है और साथ ही जोर देकर कहा कि कानून किसी दोषी को राजनीतिक दल का पदाधिकारी बनने से नहीं रोकता है।


पीटीआई की कानूनी टीम के सदस्यों ने राजनीतिक दलों के आदेश (पीपीओ) 2002, की धारा 5 (1) का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को राजनीतिक दल बनाने, उसका सदस्य बनने या किसी अन्य राजनीतिक दल से जुड़े रहने का अधिकार होता है। यदि कोई संविधान के अनुच्छेद 63 के तहत मजलिस-ए-शूरा (संसद) के सदस्य के रूप में चुने जाने के योग्य नहीं है तो किसी व्यक्ति को किसी राजनीतिक दल के पदाधिकारी के रूप में नियुक्त या सेवा नहीं दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने साल 2018 में फैसला सुनाया था कि संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य घोषित किया गया कोई भी नागरिक राजनीतिक दल का नेतृत्व नहीं कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, आयोग के इस फैसले से अगले आम चुनावों के दौरान राजनीतिक दौड़ से बाहर करने के प्रमुख खतरों के साथ पीटीआई की कुर्सी पर कानूनी चुनौतियां बढ़ती दिख रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia