तुर्की में फिर आया भूकंप, तेज झटकों से हिली धरती, मरने वालों की संख्या 46 हजार के पार
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से चारों तरफ तबाही का मंजर है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच अभी भी मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दोनों देशों में अब तक मृतकों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है।
तुर्की में एक बार फिर भूकंप आया है। इस बार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है, जो पिछले भूकंपों की तीव्रता के मुकाबले कम है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। भूकंप के ताजा झटके के बाद फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है।
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से चारों तरफ तबाही का मंजर है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच अभी भी मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दोनों देशों में अब तक मृतकों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है।
तुर्कि और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आने के बाद दुनियाभर से बचावकर्मी राहत कार्य में जुटे हैं। ढही हुई इमारतों के मलबों में लोगों को ढूंढा जा रहा है। इन इमारतों के मलबे से लाशें मिल रही हैं। अकेले तुर्की में मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, पड़ोसी देश सीरिया में 5,800 से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं।
तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 84 हजार से ज्यादा इमारतें या तो गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं या फिर ढह गई हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की और सीरिया में 20 लाख से ज्यादा बेघर लोग आश्रय स्थलों में रह रहे हैं।
सीरिया में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम इलाके में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन इन इलाकों में विद्रोहियों के कब्जे की वजह से राहत सामग्री पहुंचाने में बाधा आ रही है।
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद से भारतीय सेना भी लगातार एक्शन मोड में है। भूकंप पीड़ितों के लिए लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर घायलों को इलाज तक सेना लगातार दोनों देशों की मदद करने में जुटी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia