आखिरकार ट्रंप ने बाइडेन के खिलाफ मानी हार, बोले- अमेरिका को फिर से महान बनाने की लड़ाई की शुरूआत...
नवंबर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। वो 20 जनवरी को पद छोड़ देंगे। गुरुवार को उन्होंने इसकी पुष्टि की और वादा किया कि वह सत्ता का हस्तांतरण कर देंगे।
नवंबर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। वो 20 जनवरी को पद छोड़ देंगे। गुरुवार को उन्होंने इसकी पुष्टि की और वादा किया कि वह सत्ता का हस्तांतरण कर देंगे। एक बयान में ट्रंप ने कहा है, "भले ही मैं चुनाव परिणाम से पूरी तरह से असहमत हूं और इस तथ्य को सहन करते हुए भी 20 जनवरी को व्यवस्थित तरीके से हस्तांतरण होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे कि केवल कानूनी वोटों की गिनती की गई है। भले ही राष्ट्रपति पद के इतिहास का सबसे महान कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन यह हमारी अमेरिका को फिर से महान बनाने की लड़ाई की शुरूआत है।"
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और हिंसा की। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है। ट्रंप समर्थक कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए यहां पहुंचे थे, जो कि राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस की जीत की पुष्टि करने के लिए प्रक्रिया कर रहे थे।
कैपिटल बिल्डिंग पर समर्थकों ने कब्जा कर लिया था और वहां से धुआं निकल रहा था। वहीं इन लोगों को हटाने के लिए नेशनल गार्ड और संघीय कानून प्रवर्तन कर्मियों को भेजा गया। यहां स्थानीय समय के अनुसार शाम 6 पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। यह दंगा तब शुरू हुआ, जब कांग्रेस चुनावी कॉलेज के वोटों की पुष्टि कर रही थी कि इसमें बाइडेन-हैरिस को चुना गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia