चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई, 12 लोग लापता, 170 से ज्यादा घायल
जिस सिचुआन प्रांत में भूकंप आया, वो तिब्बत के पास है। साल 2008 में वहां पर विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 70 हजार लोगों की जान गई थी। 2013 में भी इसी इलाके में 7 तीव्रता के भूकंप में 200 से ज्यादा की मौत हुई थी। ये क्षेत्र हमेशा से ही संवेदनशील रहा है।
चीन के सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि गंजी तिब्बती स्वायत्त प्रान्त में 37 लोग और याआन शहर के शिमियन काउंटी में 28 लोगों की मौत हुई है। वहीं 12 लोग लापता हैं और 170 लोग घायल हैं, जिनमें 56 गंभीर रूप से घायल हैं।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार सोमवार को आए भूकंप का केंद्र सिचुआन प्रांत में लुडिंग काउंटी रहा। यहां दोपहर 12.52 बजे तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज रहा कि इमारतें हिलने लगीं, लोग बाहर आ गए और अफरा-तफरी मच गई। कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सिचुआन ने भूकंप के लिए उच्चतम स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया को सक्रिय कर दिया है।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 16 किमी की गहराई पर था। उपरिकेंद्र क्षेत्र के आसपास 5 किमी की सीमा के भीतर कई गांव हैं, जो लुडिंग की काउंटी सीट से 39 किमी दूर है। भूकंप के झटके सिचुआन की राजधानी चेंगदू में भी महसूस किए गए, जो भूकंप स्थल से 226 किमी दूर है।
गौरतलब है कि जिस सिचुआन प्रांत में भूकंप के झटके आए हैं, वो तिब्बत के पड़ोस में स्थित है। साल 2008 में वहां पर विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 70 हजार के करीब लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इसके बाद 2013 में भी इसी इलाके में 7 तीव्रता के भूकंप में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। भूकंप के लिहाज से ये क्षेत्र हमेशा से ही संवेदनशील रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia