दुनिया: इटली के पूर्व PM सिलवियो का निधन और इमरान पर मरियम का तंज, कहा- एक ही रिक्शे में आ जाएगी पूरी PTI

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है और मरियम नवाज ने पीटीआई पर तंज कसते हुए कहा है कि पूरी विपक्षी पार्टी एक रिक्शे में आ जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी का निधन

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बर्लुस्कोनी तीन बार इटली के प्रधानमंत्री रहे और बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बर्लुस्कोनी का नाम विवादों में भी खूब रहा और साल 2017 में वह एक सेक्स स्कैंडल में फंसे थे। साथ ही उन पर भ्रष्टाचार और टैक्स में धांधली के भी आरोप लगे थे। बर्लुस्कोनी 1994 से लेकर 2011 तक तीन बार इटली के प्रधानमंत्री रहे।

सबसे पहले बर्लुस्कोनी साल 1994 में पहली बार इटली के पीएम बने। उसके बाद वह 2001 से 2006 तक इटली के पीएम रहे। 2008 में फिर से उन्होंने सत्ता में वापसी की लेकिन 2011 में कर्ज संकट के चलते उन्हे इस्तीफा देना पड़ा और वह राजनीति से भी दूर हो गए। हालांकि 2017 में उन्होंने फिर से सक्रिय राजनीति में एंट्री ली थी। बीते छह हफ्तों से मिलान के एक अस्पताल में बर्लुस्कोनी का इलाज चल रहा था।

दलबदल के बाद एक रिक्शे में आ जाएगी पीटीआई: मरियम नवाज

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर तंज कसते हुए कहा है कि 9 मई को हुई हिंसा के बाद जारी पलायन के पश्चात पूरी विपक्षी पार्टी एक रिक्शे में आ जाएगी। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पीटीआई प्रमुख इमरान खान का जिक्र करते हुए कहा, आज वह खुद पार्टी के अध्यक्ष, महासचिव, मुख्य संयोजक और प्रवक्ता हैं और अपनी पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि 26 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनी पीटीआई 26 मिनट में बिखर गई। उन्होंने कहा कि खान 9 मई को रक्षा और असैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड हैं, लेकिन अब वह वार्ता और बैठकों की भीख मांग रहे हैं।

उन्होंने सरकारी संस्थानों पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को सत्ता से हटाया गया था तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कभी सरकारी इमारतों में आग लगाने के लिए नहीं कहा। पीएमएल-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि युवा पाकिस्तान का उज्‍जवल भविष्य हैं और उन्हें देश की सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बेटी मरियम गिरफ्तार
पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बेटी मरियम गिरफ्तार

ब्रिटेन में किशोर को क्राफ्ट नाइफ बेचने के आरोप में भारतीय मूल के दो लोगों पर मुकदमा

ब्रिटेन के एक शहर में एक दुकान के भारतीय मूल के मालिकों पर एक 17 साल के किशोर को क्राफ्ट नाइफ बेचने के आरोप में मुकदमा चलाया गया। एक स्थानीय परिषद द्वारा 2022 में एक किए गए एक परीक्षण खरीद अभियान में उनकी लापरवाही सामने आई थी। सोलीहुल शहर में संधू कनवीनिएंस स्टोर के मालिक बलविंदर सिंह छोकर और राजिंदर कौर ने हाल ही में बर्मिघम मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष एक नाबालिग को आयु-प्रतिबंधित उत्पाद की बिक्री का अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

हर आरोपी को 568-568 पाउंड देना पड़ा जिसमें 293 पाउंड का जुमार्ना, 100 पाउंड लागत और 175 पाउंड विक्टिम सरचार्ज शामिल है। बिक्री अक्टूबर 2022 में सोलिहुल काउंसिल द्वारा एक परीक्षण खरीद ऑपरेशन के दौरान की गई थी जिसमें एक 17 वर्षीय किशोर को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया था। राजिंदर कौर ने, जो उस समय दुकान पर थीं, चाकू की पैकेजिंग की जांच किए बिना चाकू बेच दिया, जिसमें लिखा था सिर्फ 18 से अधिक। पार्षद वाजमा कैस ने कहा, हम सोलीहुल में एक चाकू की अवैध बिक्री के लिए एक और सफल अभियोजन से प्रसन्न हैं। ये परीक्षण खरीद संचालन खुदरा विक्रेताओं को उनके कानूनी दायित्वों का पालन करने की याद दिलाते रहते हैं। पिछले महीने, परिषद ने एक अन्य एशियाई दुकान के मालिक, नवरत्नम ओप्पिलामणि पर एक नाबालिग को आयु-प्रतिबंधित उत्पाद बेचने के लिए मुकदमा चलाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया में शादी समारोह से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में शादी समारोह से लौट रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीबीसी ने बताया कि हंटर वैली में ग्रेटा के पास रविवार रात करीब 11.30 बजे शादी समारोह से बारातियों को लेकर एक वाइनरी में लौटने के दौरान हादसा हुआ। एनएसडब्ल्यू पुलिस की कार्यवाहक सहायक आयुक्त ट्रेसी चैपमैन के अनुसार बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है

चैपमैन ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, 25 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि अब भी बस के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका है। बीबीसी ने शीर्ष पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे भी चोट लगी है। प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कैनबरा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हादसा दुखद है। उन्होंने शोक संतप्त लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई। एनएसडब्ल्यू प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि इतने लोगों की मौत से वह टूट गए हैं। जहां खुशियां होनी चाहिए थी, वहां शोक छा गया। यह दुखद है।

दुनिया: इटली के पूर्व PM सिलवियो का निधन और इमरान पर मरियम का तंज, कहा- एक ही रिक्शे में आ जाएगी पूरी PTI

ह्यूस्टन के नाइट क्लब में गोलीबारी में छह घायल

वाशिंगटन के ह्यूस्टन के एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं संदिग्ध फरार हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर के हवाले से कहा, क्लब के पार्किं ग में किसी ने भीड़भाड़ वाली जगह पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी वजह से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की उम्र 20 से 30 के बीच में थी। पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है कि इस घटना में कितने शूटर शामिल थे। फिलहाल, अभी तक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia