श्रीलंका में आज से देशव्यापी आपातकाल लागू, नए राष्ट्रपति के लिए 20 जुलाई को होगा चुनाव

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सार्वजनिक सुरक्षा अध्यादेश (अध्याय 40) की धारा 2 द्वारा उन्हें निहित शक्तियों के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 40 (1) (सी) के संदर्भ में आपातकाल घोषित किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संकटग्रस्त श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार से देशव्यापी आपातकाल का ऐलान कर दिया है। एक विशेष गजट अधिसूचना के अनुसार, कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने सार्वजनिक सुरक्षा और समुदाय के जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के रखरखाव के हित में आपातकाल की घोषणा की है।

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सार्वजनिक सुरक्षा अध्यादेश (अध्याय 40) की धारा 2 द्वारा उन्हें निहित शक्तियों के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 40 (1) (सी) के संदर्भ में आपातकाल घोषित किया है।


श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव का ऐलान कर दिया गया है और इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन मंगलवार को होंगे। श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा। देश के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने गंभीर संकट के बीच देश से भागकर मालदीव के रास्ते सिंगापुर जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia