कोरोना का कहर, दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा मौतें, जानें- किस देश क्या है हाल

कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है। इस वायरस से दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुका है। एक आंकड़े के मुताबिक विश्व में अभी तक कोरोना वायरस से 10,049 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है। इस वायरस से दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुका है। एक आंकड़े के मुताबिक विश्व में अभी तक कोरोना वायरस से 10,049 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कुल 225,660 मामले सामने आ चुके हैं। 88,437 लोग अभी तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

हैरानी की बात यह है कि चीन से शुरू होने वाले इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है। इटली में कोरोना वायरस से अब तक 3405 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में 3248 लोगों की मौत हुई है। खबर के मुताबिक इटली, स्पेन, जर्मनी और अमेरिकी और ईरान में दस हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। ये वायरस दुनिया के 177 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है।


भारत की बात करें तो देश में इसके 22 नए मामले में सामने आए हैं। नए मामलों के साथ ही देश में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज सुबह 195 हो गई। पंजाब में तीसरा मामला सामने आने के बाद यह संख्या 196 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, ‘देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं।’ इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। पंजाब के नए मामले के साथ यह संख्या 196 हो गई।

दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 16 मामले सामने आए हैं।


राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं। ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Mar 2020, 1:30 PM