कोरोना का कहर: दुनिया में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के करीब, अब तक 5 लाख लोगों की मौत
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 9,950,945 थी, जबकि घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 498,135 हो गई।
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जरी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 498,000 से अधिक हो गई है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 9,950,945 थी, जबकि घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 498,135 हो गई।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका 2,507,930 मामलों और 125,511 मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां संक्रमण की संख्या 1,313,667 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 57,070 है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से रूस तीसरे (626,779) रैंक पर है, और उसके बाद भारत (508,953), ब्रिटेन (311,727), पेरू (275,989), चिली (267,766), स्पेन (248,469), इटली (240,136), ईरान (220,180), मैक्सिको (212,802), फ्रांस (199,473), पाकिस्तान (198,883), तुर्की (195,883), जर्मनी (194,458), सऊदी अरब (178,504), बांग्लादेश (133,978), दक्षिण अफ्रीका (131,800) और कनाडा (104,878) हैं।
वहीं, 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (43,598), इटली (34,716), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,341), मैक्सिको (26,381), भारत (15,685) और ईरान (10,364) हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia