चौंकाने वाली खबर! कोरोना से मौत के बाद कुवैत में दफनाई गई बॉडी, भारत में पुतले का हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस के मुताबिक डूंगरपुर के सीमलवाड़ा के रहने वाले दिलीप लंबे समय से कुवैत में होटल के बिजनेस में थे। वहां पर वे कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की कई कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
कोरोना वायरस ने ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है। अब तक दुनियाभर में करीब 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 34 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। हालात ये हैं कि कोरोना मरीजों की मौत के बाद भी शव परिवार को नहीं दिए जा रहे हैं। और अगल दिए भी जा रहे हैं तो उनता बड़ी सावधानी के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये वायरस शव से भी फैलने का खतरा है। ताजा मामला खाड़ी देश कुवैत का है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के इस इलाके में एक ही इमारत में 41 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश!
दरअसल, कुवैत में राजस्थान के एक शख्स की कोरोना वायरस से मौत हो गई। कूटनीतिक बाधाओं और दूसरी दिक्कतों की वजह से इस शख्स को शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लाया जा सका। इस कारण कुवैत प्रशासन ने मृतक का शव वहीं दफना दिया, लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले इस शख्स के परिजनों ने यहां मृतक का पुतला बनाया और उसका हिन्दू रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार किया।
कुवैत में बिजनेस करता था मृतक, पुतले का हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस के मुताबिक डूंगरपुर के सीमलवाड़ा के रहने वाले दिलीप लंबे समय से कुवैत में होटल के बिजनेस में थे। वहां पर वे कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की कई कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। कुवैत में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीमलवाड़ा में दिलीप का परिवार बेहद दुखी था। परिवार को अपने लड़के का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाने का मलाल था। आखिरकार परिजनों ने यहां भी अंतिम संस्कार करने की ठानी। उन्होंने मृतक का दिलीप का एक पुतला बनाया।
ऐसे किया गया अंतिम संस्कार
मृतक को उसके पुराने कपड़े पहनाए गए एवं पुतले के मुखौटे पर मृतक का फोटो लगा कर हिन्दू विधान के अनुसार घर से दिलीप की अंतिम यात्रा निकाली गई। इसमें उसके परिवार वाले शामिल हुए। इसके बाद श्मशान घाट पर ले जाकर पुतले का दाह संस्कार किया गया। दिलीप के परिवार का कहना है कि इतनी प्रक्रिया करने के बाद अब उन्हें संतोष है।
कुवैत और भारत में कोरोना के कितने मामले ?
गौरतलब है कि देशभर में अब तक कोरोना के 33 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कुवैत की बाद करें तो अब तक कुवैत में कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक इस वायरस से 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस बीमारी से 1600 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 2700 से ज्यादा लोग सीरियस बताए जा रहे हैं। इधर, भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 37,336 हो गई है। इस आंकड़े के मुताबिक अभी भी देश मे 26,167 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें से 9950 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शनिवार सुबह तक 1218 लोगों की मौत की सूचना है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना: अमेरिका में रेमडेसिवीर दवा दिखाने लगी असर, इतने दिनों में अस्पताल से हो रही मरीजों की छुट्टी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia