साल के अंत तक तैयार हो जाएगी कोरोना की वैक्सीन, इस महीने से बाजार में आने की उम्मीद!

फाइजर कंपनी को उम्मीद है कि अक्टूबर की शुरूआत में उसे रेगुलेटरी से अप्रूवल मिल जाएगा और साल के अंत तक वह कोविड-19 वैक्सीन बाजार में उतार देगी। फाइजर अपने जर्मन साझेदार बायोएनटेक के सहयोग से वैक्सीन विकसित कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

फाइजर कंपनी को उम्मीद है कि अक्टूबर की शुरूआत में उसे रेगुलेटरी से अप्रूवल मिल जाएगा और साल के अंत तक वह कोविड-19 वैक्सीन बाजार में उतार देगी। फाइजर अपने जर्मन साझेदार बायोएनटेक के सहयोग से वैक्सीन विकसित कर रही है। उसने 100 मिलियन यानि कि 10 करोड़ डोज देने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ लगभग 2 अरब डॉलर का सौदा भी किया है।

फाइजर के अनुसार, "सबसे अच्छी स्थितियों" में वह साल के खत्म होने से पहले वैक्सीन के लिए अप्रूवल और साल के खत्म होने तक वैक्सीन प्राप्त कर लेगी। बुधवार को कनेक्टिकट में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में फाइजर के ड्रग सेफ्टी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन बुखहर्ड ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इस साल की तीसरी तिमाही में हम एक दवा के साथ अस्पताल सेक्टर में पहुंचेंगे जो अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों को दी जाती है।"


उन्होंने अमेरिकियों से वादा किया कि टीके के विकास में "सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा"। उन्होंने कहा, "हम बहुत आशावादी हैं"। अमेरिकियों को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी। वहीं अमेरिकी सरकार 500 मिलियन अतिरिक्त खुराक ले सकती है। फाइजर और बायोएनटेक ने एक बयान में कहा है कि वे 2021 के अंत तक संभावित रूप से 1.3 बिलियन से अधिक खुराक का उत्पादन कर सकते हैं।

कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामोंट ने बुधवार कहा, "फाइजर इस दौड़ में सबसे आगे रहने वालों में से एक है। दौड़ के कई विजेता हो सकते हैं और हमें कई विजेताओं की जरूरत है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Jul 2020, 1:30 PM