चीनः नहीं रुक रहा जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन, अब सेंसरशिप के विरुद्ध सड़क पर उतरे लोग, लहराए कोरे कागज, लगे नारे

बीजिंग, शंघाई और अन्य शहरों में लोगों को कागज के सफेद टुकड़े लहराते दिखाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खबर के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक सुधारों और राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने की मांग शुरू कर दी है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। सख्त लॉकडाउन के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अब लोग सेंसरशिप और बोलने की आजादी पर प्रतिबंध के खिलाफ भी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी कोरे कागज लहराकर और सरकार विरोधी नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

आरएफए की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह के अंत में कागज की शीटों को पकड़े हुए भीड़ के वीडियो और नारे लगाते हुए इंटरनेट पर बाढ़ आ गई। एक दर्जन से अधिक शहरों में हुए प्रदर्शनों को सोशल मीडिया पर चीनी भाषा में किए गए पोस्टों में 'श्वेत पत्र क्रांति' कहा गया।
चीनी नेतृत्व को चुनौती देने के लिए दशकों बाद इस तरह के प्रदर्शन हुए हैं। पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों को जबरन घर भेज दिया है।


चीन में विरोध के प्रतीक के रूप में कोरे कागज की खाली शीट का उपयोग करना कोई नई बात नहीं है। ताइवान स्थित चीनी ब्लॉगर जुओला ने रेडियो फ्री एशिया को बताया कि 1990 के दशक के दौरान सोवियत संघ में और हाल के वर्षो में रूस और बेलारूस में भी विरोध के दौरान कोरे कागज का इस्तेमाल किया गया।

जुओला ने कहा, "चीन में मौजूदा माहौल में सरकार आपको कुछ भी कहने के लिए मना कर सकती है। यह विरोध प्रदर्शन की अंतिम प्रकार की एक कला है, जिसका मतलब है कि कागज की एक खाली शीट को पकड़कर आप कह रहे हैं कि आपके पास कहने के लिए कुछ है, जो आपने अभी तक नहीं कहा है।"

उन्होंने कहा, "विरोध प्रदर्शन की यह कला बहुत तेजी से प्रचलित हुई है। हाल के दिनों में चीनी सरकार द्वारा लगाए गए सामाजिक प्रतिबंधों और राजनीतिक नियंत्रणों के प्रति असंतोष दिखाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने सफेद कोरे कागज की चादरें लहराना शुरू कर दिया है।"

झिंजियांग उईघुर स्वायत्त क्षेत्र की क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी में 24 नवंबर को कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आगजनी की घटना भी हुई थी, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए थे। इस घटना ने उन लाखों चीनी लोगों के मन में निराशा पैदा कर दी, जिन्होंने लगभग तीन साल तक बार-बार लॉकडाउन, यात्रा प्रतिबंध, आइसोलेशन और अपने जीवन में कई अन्य प्रतिबंधों को सहन किया है।


बीजिंग, शंघाई और अन्य शहरों में लोगों को अपने सिर के ऊपर कागज के सफेद टुकड़ों को पकड़े हुए दिखाते हुए वीडियो इंटरनेट के जरिए प्रसारित होते रहे हैं। आरएफए के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक सुधारों और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पद से हटाने की मांग भी शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia