चीन को फिर 'गिरफ्त' में ले रहा कोरोना! लांझू में लगाया गया लॉकडाउन, चार लाख लोग घरों में हुए कैद
चीन ने अपने शहर लेनझाऊ में पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, चार लाख की आबादी वाले इस शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
चीन से जिस कोरोना की शुरूआत हुई थी। उसी देश में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां अलग-अलग शहरों में रोज नए-नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।
इस बीच खबर सामने आई है कि चीन ने अपने शहर लेनझाऊ में पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, चार लाख की आबादी वाले इस शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उत्तरी-पश्चिमी प्रांत के शहर लांझू में मंगलवार को छह कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 29 हो गई है। इसके बाद जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रशासन ने पूरे शहर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों को बंद किया जा रहा है। इसके अलावा कई हवाई उड़ानों को भी रद्द किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia