इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख जाएंगे कतर, हमास से बंधक समझौते को देंगे अंतिम रूप
समझौते के अनुसार, हमास 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल से अपहृत 80 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल 300 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा, जो इजरायली जेलों में बंद हैं। बार्निया इस बात पर जोर देंगे कि इजरायल से अगवा किए गए और बंधकों को रिहा किया जाए।
गाजा पर लगातार जारी हमलों के बीच इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया गुरुवार को कतर पहुचेंगे और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर बंधकों की रिहाई की पेचीदगियों पर चर्चा कर हमास के साथ समझौते को अंतिम रूप देंगे।
इजरायली सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा युद्धविराम के दौरान इजरायल के पक्ष में और अधिक समझौता करने और इजरायली जेलों से फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए है। हमास 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल से अपहृत 80 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल 300 फ़िलिस्तीनियों को रिहा करेगा, जो इजरायली जेलों में बंद हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बार्निया इस बात पर जोर देंगे कि इजरायल से अगवा किए गए और बंधकों को रिहा किया जाए। इस बीच इजरायल ने जोर देकर कहा है कि वह अपनी जेलों से केवल महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा और रिहा होने वालों की सूची में किसी भी हत्या के आरोपी का नाम शामिल नहीं होगा।
फिलहाल उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बार्निया की कतर यात्रा के बाद हमास द्वारा अगले चार दिनों में 80 इजरायली लोगों को रिहा किया जाएगा। कतर अमेरिका के आदेश पर हमास और इज़रायइल के साथ समझौते की पेचीदगियों में मध्यस्थता कर रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia