बांग्लादेश में फिर बवाल! ढाका में छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच हिंसक झड़प, दर्जनों लोग घायल

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 9 बजे छात्रों और अंसार सदस्यों ने एक दूसरे को निशाना बनाने के लिए एक दूसरे का पीछा शुरू किया। इस बीच बिगड़ते हालात को देखते पुलिस ने बलप्रयोग किया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर ढाका में हिंसक झड़प हुई है। बीती रात अंसार सदस्यों और छात्रों के बीच हिंस झड़प हो गई। खबरों के मुताबिक, इस झड़प में दोनों पक्षों के 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 9 बजे छात्रों और अंसार सदस्यों ने एक दूसरे को निशाना बनाने के लिए एक दूसरे का पीछा शुरू किया। इस बीच बिगड़ते हालात को देखते पुलिस ने बलप्रयोग किया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले।

दरअसल ढाका यूनिवर्सिटी के विभिन्न छात्रावासों से छात्रों ने अंसार सदस्यों को लेकर सचिवालय की ओर मार्च करने के लिए राजू मेमोरियल स्कल्पचर पर जमा होना शुरू किया। छात्र अंसार सदस्यों को 'निरंकुशता के एजेंट' कह रहे थे। दोनों पक्षों के बीच झड़प के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों को भारते हुए देखा जा सकता है। भीड़ के ऊपर हमले भी किया जा रहे हैं।


छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच विवाद की वजह 'स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट' के सदस्य थे। बताया जा रहा है कि अंसार सदस्य अंतरिम सरकार के सलाहकार और 'स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट' के समन्वयक नाहिद इस्लाम को हिरासत में ले रहे थे। उनके साथ ही अन्य समन्वयकों सारजिश आलम, हसनात अबदुल्ला समेत कई लोगों को सचिवालय पर हिरासत में लिया जा रहा था। अंसार सदस्यों के इस कदम से छात्र भड़क गए।

अंसार सदस्य अपनी नौकरियों के राष्ट्रीयकरण की मांग को लेकर दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। इससे पहले दिन में, अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी से आश्वासन मिलने के बाद अंसार सदस्यों ने अपना विरोध खत्म कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia