पाकिस्तान में हादसे के बाद गहरी खाई में गिरी बस, जलने से 44 लोगों की मौत

लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार बस लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गया और उसमें आग लग गई और वह खाई में गिर गई। बस से निकाले गए शवों की पहचान नहीं हो सकी है और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के लासबेला जिले में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। डॉन न्यूज ने लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम के हवाले से कहा कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था जब ये हादसा हुआ।

अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गया और उसमें आग लग गई। अंजुम ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाले गए शवों की पहचान नहीं हो सकी है और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा।


वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत का काम चल रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। प्रशासन मृतकों की पहचान में जुटा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia