दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ब्रिटेन में हुई अरबों रुपये के Bitcoin की ठगी और तालिबान हमले में 9 अफगान पुलिसकर्मी की मौत

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें ब्रिटेन के एक शख्स ने लोगों को ट्रेडिंग का झांसा देकर 20,000 बिटकॉइन ले लिए और अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में शनिवार को एक सुरक्षा चौकी पर हमले में कम से कम नौ पुलिसकर्मी मारे गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन में झांसा देकर अरबों रुपये के Bitcoin की ठगी

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें ब्रिटेन के एक शख्स ने लोगों को ट्रेडिंग का झांसा देकर 20,000 बिटकॉइन ले लिए। इस शख्स पर 57.1 करोड़ डॉलर (41.36 अरब रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना अमेरिकी एजेंसी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (सीएफटीसी) ने लगाया है। सीएफटीसी ने बताया कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर के रहने वाले बेंजामिन रेनाल्ड्स ने मई 2017 से अक्टूबर 2017 के बीच ग्राहकों को झांसा दिया कि वह बिटकॉइन को वर्चुअल करेंसी मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाएगा और उन्हें भी मालामाल करेगा। रेनाल्ड्स ने लालच देकर क्लाइंट से बिटकॉइन तो ले लिए लेकिन उससे कोई ट्रेडिंग नहीं की और न ही ग्राहकों को कोई मुनाफा दिया। इस दौरान उसने 170 ग्राहकों को झांसे में फंसाकर 14.3 करोड़ डॉलर (10.35 अरब रुपये) रकम की बिटकॉइन जमा कर ली।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'US सैनिक हटे तो पूरे अफगानिस्तान पर होगा तालिबान का कब्जा'

अमेरिकी समाचार एजेंसियों ने शुक्रवार को एक समाचार रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने बाइडन प्रशासन से कहा है कि अगर अमेरिका तालिबान से अपने सैनिक हटा लेता है तो उसके दो तीन साल के भीतर ही तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेगा।न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि इस तरह के अधिग्रहण से अल कायदा को अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण की अनुमति मिल जाएगी।बता दें कि फरवरी 2020 में ट्रंप प्रशास ने एक समझौता किया था जिसमें 1 मई को अफगानिस्तान से कुछ अमेरिकी सैनिकों को हटाने की बात कही गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

म्यांमार में तख्तापलट के बावजूद सेना ने सशस्त्र बल दिवस मनाया

म्यांमार की सेना ने शनिवार को तख्तापलट के खिलाफ जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बावजूद परेड और भाषणों के साथ सशस्त्र सेना दिवस मनाया। जिसमें अब तक 300 से अधिक लोगों के जीवन का दावा किया गया है। डीपीए न्यूज एजेंसी ने ने म्यांमार नाउ और अन्य मीडिया आउटलेट्स के हवाले से बताया, देश भर में छापे के बाद शनिवार को मरने वालों की संख्या में 40 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सेना शनिवार को विरोध-मुक्त दिन की उम्मीद कर रही थी। पीड़ितों में हंथरवाडी यूनाइटेड अंडर -21 टीम के 21 वर्षीय टीम के कप्प्तान चिट बो नाइन थे, जिन्हें यांगून में शनिवार सुबह सेना के सशस्त्र बलों ने गोली मार दी थी, जब वह इंसने में अपने परिवार की चाय की दुकान मदद कर रहे थे। इसकी जानकारी बस्ती, पड़ोसियों ने डी.पी.ए।को दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

तालिबान के हमले में 9 अफगान पुलिसकर्मी की मौत

अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में शनिवार को एक सुरक्षा चौकी पर हमले में कम से कम नौ पुलिसकर्मी मारे गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। सामचार एजेंसी डीपीए को अधिकारी ने बताया कि विद्रोहियों ने नाहर-ए-सराज जिले में कंधार-हेरात राजमार्ग पर स्थित चौकी पर हमले को अंजाम दिया। हालांकि, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद जमान हमदर्द ने संवाददाताओं को बताया कि झड़पों के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी सहित केवल तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं और दो अन्य घायल हो गए। तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने एक बयान में कहा, "दो घुसपैठिए मुजाहिदीन' ने हमला किया, चौकी पर सभी हथियार और उपकरण जब्त कर लिए गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दक्षिणी अमेरिका में तूफान और बवंडर से 6 की मौत

अमेरिका के दक्षिणी हिस्सों में आए तेज बवंडर और तूफान के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम को तूफान के कारण अलहमा के काल्होन काउंटी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यूटिलिटी ट्रैकर पावरआउटेज डॉट यूएस के अनुसार, अल्बामा और जॉर्जिया में शुक्रवार सुबह लगभग 38,000 घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठनों की बिजली प्रभावित हुई है। शुक्रवार तड़के पश्चिमी जॉर्जिया के न्यूनान शहर में भी एक बवंडर आया। मौसम सेवा ने कहा कि आधी रात के बाद से बवंडर ने व्यापक तबाही मचाई।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia