दुनिया की खबरें: यूक्रेन ने डूबे रूसी जहाज में परमाणु हथियार होने का किया दावा, इमरान पर सरकारी गिफ्ट बेचने का आरोप

इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने पीएमएल-एन द्वारा उनके लंदन के घर के बाहर प्रदर्शन के ऐलान पर कहा कि उन्हें लग रहा है कि 90 के दशक का पाकिस्तान लौट आया है। ऑस्ट्रेलिया में आज कोरोना के 40,000 से अधिक नए केस आए और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूक्रेन ने डूबे रूसी जहाज में परमाणु हथियार होने का किया दावा

यूक्रेन के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि काला सागर में डूब चुके रूसी युद्धपोत मोस्कवा में दो परमाणु हथियार हो सकते हैं। उक्रेइंस्का प्रावडा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ब्लैक सी इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के प्रोजेक्ट मैनेजर एंड्री क्लाइमेंको ने कहा, "विशेषज्ञों का कहना है कि 'मोस्कवा' पर क्रूज मिसाइलों के लिए 2 परमाणु हथियार हैं (शायद यह कई लोगों के लिए खबर हो सकती है, लेकिन हां, यह जहाज एक परमाणु हथियारों का वाहक है)।"

उन्होंने कहा कि ये हथियार कहां हैं? जब गोला बारूद में विस्फोट हुआ तो वे कहां थे? मानचित्र पर प्वाइंट कहां है? समन्वय किसने किया? ये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, आईएईए की दक्षताएं (काम्पिटन्सी) हैं! उन्होंने आगे कहा कि काला सागर तटीय राष्ट्रों- तुर्की, रोमानिया, बुल्गारिया, जॉर्जिया को इसमें तुरंत शामिल (मामले का संज्ञान) होना चाहिए।

बता दें 13 अप्रैल की शाम को यह बताया गया कि यूक्रेनी एंटी-शिप नेप्च्यून मिसाइल ने रूसी काला सागर बेड़े के मिसाइल क्रूजर पर हमला किया। इसके बाद, 16 क्रूज मिसाइलों वाला क्रूजर निष्क्रिय हो गया और डूब गया।

दुनिया की खबरें: यूक्रेन ने डूबे रूसी जहाज में परमाणु हथियार होने का किया दावा, इमरान पर सरकारी गिफ्ट बेचने का आरोप

घर के बाहर प्रदर्शन की धमकी 90 के दशक वाले पाकिस्तान की याद दिलाती है: जेमिमा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने शुक्रवार को कहा कि पीएमएल-एन द्वारा उनके लंदन स्थित घर के बाहर 'जैसे-को-तैसा' प्रदर्शन की घोषणा के बाद उन्हें महसूस हो रहा है कि 1990 के दशक का 'पुराना पाकिस्तान' वापस लौट आया है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेमिमा के लंदन स्थित घर के बाहर 17 अप्रैल को एक विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है, जिससे उनकी लाहौर वाले पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं हैं। उन्होंने 1990 में लाहौर में बिताए 'भयावह' दिनों को याद किया।

दरअसल लंदन में पीटीआई कार्यकर्ता पिछले एक हफ्ते से नवाज शरीफ के एवेनफील्ड अपार्टमेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद 'जैसे-को-तैसा' के तहत पीएमएल-एन ने इस सप्ताह घोषणा की कि उसके समर्थक भी जेमिमा के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जहां खान के (बड़े हो चुके) बच्चे रहते हैं।

दुनिया की खबरें: यूक्रेन ने डूबे रूसी जहाज में परमाणु हथियार होने का किया दावा, इमरान पर सरकारी गिफ्ट बेचने का आरोप

शहबाज ने इमरान पर सरकारी खजाने के गिफ्ट दुबई में बेचने का आरोप लगाया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि वह इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि पूर्व पीएम और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने तोशाखाना (सरकारी खजाना) से उपहार निकाले और उन्हें दुबई में बेच दिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम शरीफ ने गुरुवार को संघीय राजधानी में आयोजित एक इफ्तार के दौरान पत्रकारों से कहा कि "इमरान खान ने दुबई में इन उपहारों (गिफ्ट्स) को 14 करोड़ रुपये में बेचा।"

शहबाज शरीफ के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पैसे के लिए जो महंगे उपहार बेचे हैं, उनमें हीरे के आभूषण सेट, कंगन और कलाई घड़ियां शामिल थीं। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्हें भी एक बार एक घड़ी मिली थी, लेकिन उन्होंने इसे तोशाखाना में जमा कर दिया। पीएम ने आगे कहा कि उन्हें 'कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है'।

शहबाज शरीफ का यह रहस्योद्घाटन इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में दायर किए गए तोशाखाना के विवरण की मांग करने वाली याचिका के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में आया, जिस पर तत्कालीन पीएम इमरान खान ने टिप्पणी की थी कि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के अनुसार विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है।

दुनिया की खबरें: यूक्रेन ने डूबे रूसी जहाज में परमाणु हथियार होने का किया दावा, इमरान पर सरकारी गिफ्ट बेचने का आरोप

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रही है मौतों की संख्या

ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को कोरोना के 40,000 से अधिक नए मामले सामने आए और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिसमें देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में 16 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कुल 5,073,311 मामले दर्ज किए गए और 6,693 लोगों की मौत हुई है और गुरुवार दोपहर तक लगभग 435,702 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई अस्पतालों में 3,138 कोरोना मामलों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 126 गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती हैं ।
पिछले एक हफ्ते में हर दिन औसतन 49,474 नए मामले सामने आए हैं। सभी मामलों की औसत आयु 30 साल है और मृत्यु की औसत आयु 83 है।

दुनिया की खबरें: यूक्रेन ने डूबे रूसी जहाज में परमाणु हथियार होने का किया दावा, इमरान पर सरकारी गिफ्ट बेचने का आरोप

वजीरिस्तान में आतंकवादी हमले में मारे गए आठ पाकिस्तानी सैनिक

उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकवादी हमलों में आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले की दाता खेल तहसील में सुरक्षा बलों के वाहन पर आंतकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में सात जवान मारे गए। वहीं जिले के ईशाम इलाके में हुई दूसरी घटना में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई झड़प में एक जवान की मौत हो गई।

दुनिया की खबरें: यूक्रेन ने डूबे रूसी जहाज में परमाणु हथियार होने का किया दावा, इमरान पर सरकारी गिफ्ट बेचने का आरोप

इससे पहले, अफगान सीमा के पास आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन को निशााना बनाया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों ने हमले में रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड लांचर और असॉल्ट गन का इस्तेमाल किया था। सरकारी अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के जिला मुख्यालय मिरामशाह में मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमले में सात सैनिक मारे गए हैं।
इलाके में तलाशी अभियान जारी है। आईएसपीआर ने अभी तक हमले की पुष्टि या कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia