दुनिया की खबरें: पाक सेना ने लापता बलूचों को विद्रोही बताकर मारा, श्रीलंका में विक्रमसिंघे ने एकता का आह्वान किया

यूक्रेन के खार्कीव में बुधवार को रूसी गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। पिछले महीने यूक्रेन द्वारा सभी राजनयिक संबंध तोड़े जाने के कदम के जवाब में सीरिया ने बुधवार को यूक्रेन के साथ सभी राजनयिक संबंध तोड़ लिए।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाक सेना ने लापता बलूचों को विद्रोही बताकर मार डाला

पिछले कुछ दिनों में बलूचिस्तान के जियारत जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा मारे गए नौ लोगों में से पांच की पहचान पाकिस्तानी बलों द्वारा कथित तौर पर जबरन गायब किए गए लोगों के रूप में की गई है। बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनके परिवारों ने उन्हें लापता व्यक्तियों की सूची में दर्ज किया था और उनकी रिहाई के लिए विरोध कर रहे थे। बलूच 'स्वतंत्रता समर्थक' सशस्त्र समूह, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा सेना के कर्नल के अपहरण और बाद में हत्या के बाद पाकिस्तानी सेना ने जि़यारत जिले और आस-पास के इलाकों में एक सैन्य अभियान चलाया।

पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने दावा किया कि हरनाई इलाके में ऑपरेशन के दौरान बलों ने बीएलए के नौ सदस्यों को मार गिराया है। हालांकि, बीएलए ने एक मीडिया बयान में आईएसपीआर के दावों का खंडन किया और कहा कि नौ लोगों का समूह से कोई संबंध नहीं है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति बने विक्रमसिंघे, संकट के समय एकता का आह्वान किया

श्रीलंका की संसद में बुधवार को हुए चुनाव में देश के नए राष्ट्रपति चुने गए रानिल विक्रमसिंघे ने विपक्षी सांसदों सहित सभी विधायकों से एकजुट होने और देश को मौजूदा आर्थिक संकट से निकालने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। चुनाव जीतने के बाद संसद को संबोधित करते हुए विक्रमसिंघे ने कहा, "हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। एक आर्थिक संकट है और युवा व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं। लोग चाहते हैं कि सभी सांसद एक साथ आएं।"
विक्रमसिंघे ने कहा कि मैं संसदीय परिसर में राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेना चाहता हूं।

संसद में हुए एक गुप्त मतदान में विक्रमसिंघे को सांसदों के 134 वोट मिले। 225 सांसदों में से 223 ने मतपत्र में मतदान किया और चार अवैध मत थे। अन्य दो उम्मीदवारों- पोदुजाना पेरामुना के दुल्लास अलहप्परुमा और नेशनल पीपुल्स पावर की नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को क्रमश: 82 और तीन वोट मिले। दक्षिण एशियाई देश में गंभीर आर्थिक संकट के बीच बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद गोटाबाया राजपक्षे ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने उस समय प्रधानमंत्री रहे विक्रमसिंघेको कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया था।

दुनिया की खबरें: पाक सेना ने लापता बलूचों को विद्रोही बताकर मारा, श्रीलंका में विक्रमसिंघे ने एकता का आह्वान किया
फोटोः IANS

यूक्रेन के खार्कीव में रूसी गोलाबारी में तीन की मौत

यूक्रेन में खार्कीव के साल्टिवस्की जिले में बुधवार को रूसी गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही गोली से एक महिला बुजुर्ग महिला घायल हो गई। खार्कीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि दुर्भाग्य से खार्कीव के साल्टिवस्की जिले में रूस की गोलाबारी में तीन नागरिक मारे गए, जिसमें एक 13 वर्षीय बालक, एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं, एक 72 वर्षीय महिला घायल हो गई।" उक्रेन्स्का प्रावदा ने बताया कि उन्होंने निवासियों से आश्रयों और सुरक्षित स्थानों पर रहने और शहर की सड़कों पर अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने का आह्वान किया।

दुनिया की खबरें: पाक सेना ने लापता बलूचों को विद्रोही बताकर मारा, श्रीलंका में विक्रमसिंघे ने एकता का आह्वान किया
फोटोः IANS

सीरिया ने जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन के साथ राजनयिक संबंध तोड़े

पिछले महीने यूक्रेन द्वारा सभी राजनयिक संबंध तोड़े जाने के कदम के जवाब में सीरिया ने बुधवार को यूक्रेन के साथ सभी राजनयिक संबंध तोड़ लिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के विदेश मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन ने 2018 से सीरिया के प्रति आक्रामक रुख अपनाया है। सीरिया की सरकार द्वारा लुहान्स्क और डोनेट्स्क के पूर्वी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दिए जाने के बाद 29 जून को यूक्रेन ने सीरिया के साथ संबंध तोड़ लिए थे। यूक्रेन के क्षेत्र रहे लुहान्स्क और डोनेट्स्क को रूस विश्व समुदाय से स्वतंत्र क्षेत्र घोषित कराना चाहता है।

दुनिया की खबरें: पाक सेना ने लापता बलूचों को विद्रोही बताकर मारा, श्रीलंका में विक्रमसिंघे ने एकता का आह्वान किया
फोटोः IANS

ब्रिटेन में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

ईंधन और भोजन की बढ़ती कीमतों के बीच ब्रिटेन का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जून में 9.4 प्रतिशत बढ़ गया, जो 40 साल का नया उच्चतम स्तर है। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस) के अनुसार, मासिक आधार पर, जून 2022 में देश के सीपीआई में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि जून 2021 में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ओएनएस के मुख्य अर्थशास्त्री ग्रांट फिट्जनर ने कहा कि वार्षिक मुद्रास्फीति में वृद्धि ईधन और खाद्य कीमतों में वृद्धि से प्रेरित थी और पुरानी कारों की कीमतों में गिरावट से ये केवल थोड़ी ही ऑफसेट थी।

दुनिया की खबरें: पाक सेना ने लापता बलूचों को विद्रोही बताकर मारा, श्रीलंका में विक्रमसिंघे ने एकता का आह्वान किया
फोटोः IANS

जून 2022 में परिवहन के लिए वार्षिक वृद्धि 15.2 प्रतिशत थी, जबकि पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जून 2020 में माइनस 1.5 प्रतिशत थी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन के भीतर, मोटर ईंधन की कीमत में वर्ष में 42.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। ओएनएस के अनुसार, खाद्य और गैर-मादक पेय की कीमतों में जून 2022 तक 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो मार्च 2009 के बाद से उच्चतम दर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia