दुनिया की खबरें: अमेरिका में फिर तोड़ी गई गांधी की प्रतिमा, 10 बच्चे पैदा करने वाली योजना पर घिरे पुतिन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकू से हमले की निंदा की है। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी में शराब के नशे में डांस करते एक वीडियो वायरल हो रहा, जिस पर हंगामा मचा है।
अमेरिका में दो हफ्ते में दूसरी बार तोड़ी गई गांधी की प्रतिमा
अमेरिका के न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को दो हफ्ते के भीतर दूसरी बार तोड़ने की घटना हुई है। न्यूयॉर्क में एक मंदिर के सामने लगी बापू की इस प्रतिमा को ना सिर्फ तोड़ा गया, बल्कि उपद्रवियों ने इस पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे हैं। अमेरिका में गांधी प्रतिमा पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। ताजा घटना 16 अगस्त की है, जिसमें तड़के सुबह गांधी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस के हवाले से स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि 6 लोगों ने इस मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं मूर्ति पर स्प्रे पेंट से अभद्र टिप्पणियां भी लिखा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले तीन अगस्त को भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की घटना हुई थी। तब पुलिस ने घटना का एक वीडियो रिलीज किया था। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पता चला कि मूर्ति पर हमला करने वाले 25 से 30 साल की आयु के युवक थे। संदिग्ध एक सफेद रंग की मर्सडीज बेंज से मौके से फरार हो गए थे। साथ में एक और कार थी।
महिलाओं से 10 बच्चे पैदा करने का आह्वान कर घिरे पुतिन
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण रूस में जनसंख्या की कमी एक बड़ी चिंता बन गई है। ऐसे में इस संकट का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने अजीबोगरीब योजना का ऐलान किया है, जिसमें महिलाओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए इनाम दिया जाएगा। इस योजना के तहत 10 बच्चे पैदा करने वाली महिला को एक अरब रूबल यानी करीब 13 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इससे साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा और ‘मदर हीरोइन’ नाम का अवार्ड दिया जाएगा।
लेकिन पुतिन के इस ऐलान पर विवाद खड़ा हो गया है और कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। कई राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रूस को जनसांख्यिकी के साथ कठिनाई है। 1990 के बाद से देश की आबादी बहुत कम हुई है। यूक्रेन युद्ध के अलावा, कोविड महामारी ने रूस की जनसंख्या को काफी कम किया है। लेकिन राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान अजीब है। आखिर 10 बच्चों की परवरिश की कल्पना कौन कर सकता है।
इमरान खान ने सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा की, सकते में पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकू से हुए हमले की निंदा की है। इमरान खान ने ना सिर्फ हमले की निंदा की है बल्कि दुखदायी भी बताया है। ब्रिटेन के प्रमुख अखबार 'द गार्डियन' को दिए इंटरव्यू में इमरान ने सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह खौफनाक और दुखदायी है। इमरान ने कहा कि भले ही सलमान रुश्दी की किताब को लेकर दुनियाभर के मुस्लिमों में आक्रोश है लेकिन इस तरह के हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता है।
लेकिन इसी बीच इमरान खान का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान रुश्दी पर तीखी टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उसमें इमरान कहते नजर आ रहे हैं कि वे भारत में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में सिर्फ इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि उसमें सलमान रुश्दी भी शामिल हो रहे थे। वीडियो में इमरान ने कहा कि सलमान रुश्दी ने फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर मुसलमान और दुनिया को दुख पहुंचाया है, इसलिए मैं ऐसी किसी भी कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकता हूं जिसमें वो शामिल हों। इसके बाद से इमरान के ताजा बयान पर पाकिस्तान में हैरानी का आलम है।
पार्टी में शराब पीकर डांस करती नजर आईं फिनलैंड की पीएम, मचा हंगामा
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर सना मरीन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अपनी दोस्तों के साथ नाचते हुए और गाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को लेकर फिनलैंड के विपक्षी दलों ने सना मरीन पर निशाना साधते हुए उनका ड्रग टेस्ट तक करवाने की मांग कर दी है। हालांकि, सना मरीन ने साफ कर दिया है कि उन्होंने सिर्फ शराब का सेवन किया था।
फिनलैंड की पीएम सना मरीन ने अपने वीडियो को लेकर कहा कि वे दुखी हैं कि उनकी वीडियो को पब्लिक कर दिया गया। मरीन ने कहा कि हां उन्होंने पार्टी की, डांस किया और सिंगिंग भी की। ये सभी पूरी तरह से लीगल है। वहीं ड्रग्स के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कभी ऐसा नहीं हुआ जब उन्हें ड्रग्स करते हुए देखा गया हो। मरीन ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि उनकी एक पारिवारिक जिंदगी है, प्रोफेशनल जिंदगी है और उनके पास थोड़ा खाली समय भी है जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ बिता सकें।
हादी मतार ने रुश्दी की किताब के सिर्फ दो पेज पढ़कर किया हमला
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय मूल के विवादित लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी हादी मतार ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हादी ने चौटाउक्वा काउंटी जेल से न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह रुश्दी को पसंद नहीं करता है। साथ ही उसने कहा कि उसका ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स से कोई संबंध नहीं है और उसने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया था।
इंटरव्यू में यह भी खुलासा हुआ कि हादी मतार ने रुश्दी की किताब के सिर्फ दो पेज पढ़कर इस हमले को अंजाम दिया था। न्यूजर्सी के फेयरव्यू के रहने वाले मतार को पिछले हफ्ते सलमान रुश्दी पर हमला करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। उस पर सेकंड डिग्री हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। अभी इलाजरत रुश्दी की गर्दन पर चाकू के तीन, पेट पर गहरे जख्म के चार घाव हैं। उनकी दाहिनी आंख और छाती के साथ दाहिनी जांघ पर भी गहरे जख्म हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia