बांग्लादेश: हिफाजत-ए-इस्लाम का राष्ट्रव्यापी हड़ताल, आतंकियों ने सेंट्रल लाइब्रेरी में लगाई आग

हिफाजत-ए-इस्लाम के आतंकियों ने रविवार को बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में सेंट्रल पब्लिक लाइब्रेरी (केंद्रीय सार्वजनिक पुस्ताकलय) में सुबह से शाम तक के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान आग लगा दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

हिफाजत-ए-इस्लाम के आतंकियों ने रविवार को बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में सेंट्रल पब्लिक लाइब्रेरी (केंद्रीय सार्वजनिक पुस्ताकलय) में सुबह से शाम तक के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान आग लगा दी, जो कि एक महान भारतीय सरोद वादक अल्लाउद्दीन खान की जन्मस्थली है।

हिफाजत-ए-इस्लाम द्वारा बुलाई गई हड़ताल ढाका, नोरसिंगडी, नारायणगंज, ब्राह्मणबाड़िया, चटगांव, सिलहट, राजशाही और अन्य जिलों में चल रही है। कोई लंबी रूट की बसें सड़कों पर नहीं चल रही हैं, लेकिन रिक्शा और ऑटो-रिक्शा की आवाजाही सामान्य है।

नारायणगंज मदनीनगर मदरसा के छात्रों ने ढाका-चटगांव राजमार्ग पर एक टायर जलाकर मोर्चाबंदी की। सिलहट में, जमात-ए-इस्लाम के कार्यकर्ताओं ने सुबह की नमाज के बाद कोर्ट पॉइंट सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाले।

आतंकियों ने रविवार को शहर के अमचट्टार इलाके में राजशाही ट्रक टर्मिनल पर बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट एंड कॉर्पोरेशन (बीआरटीसी) की दो बसों में आग लगा दी।


शाह मखदूम पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सैफुल इस्लाम खान ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिफाजत-ए-इस्लाम नेताओं ने शुक्रवार रात राजधानी के पुराना पल्टन में एक प्रेस ब्रीफिंग में दिन भर की देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी। हिफाजत के समर्थकों और पुलिस में हुई झड़प में शुक्रवार को चटगांव के हत्जारी में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 अन्य घायल हो गए।

ढाका में, शुक्रवार दोपहर बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद क्षेत्र में कट्टरपंथ समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई पत्रकार सहित कम से कम 50 लोग घायल हो गए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के विरोध में शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद जब पुलिस ने लोगों को जुलूस निकालने से रोक दिया तो झड़पें हुईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia