दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बगदाद एयरपोर्ट पर हमला, दागे गए 3 रॉकेट और कैपिटल हिल हिंसा को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा
बगदाद हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए, जिसके ठीक तीन दिन बाद राजधानी शहर में दो बैक-टू-बैक आत्मघाती विस्फोट हुए और अमेरिकी संसद पर 6 जनवरी को हुई रैली और हिंसक झड़प को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
बगदाद एयरपोर्ट पर हमला, दागे गए 3 रॉकेट
इराकी सेना ने शनिवार को कहा कि बगदाद हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए, जिसके ठीक तीन दिन बाद राजधानी शहर में दो बैक-टू-बैक आत्मघाती विस्फोट हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया कार्यालय के हवाले से बताया कि शुक्रवार देर रात रॉकेट से हमला हुआ। बयान में कहा गया कि कत्युशा रॉकेट से हवाईअड्डे के बाहर हमला किया गया। मीडिया कार्यालय ने कहा कि रॉकेटों में से एक ने पास के अल-जिहाद जिले में एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और इमारत को नुकसान पहुंचाया है। किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। डाउनटाउन बगदाद के बाब अल-शरजी इलाके में एक बाहरी बाजार में दो आत्मघाती बम विस्फोट हुआ, जिसमें 32 लोगों की मौत हुई, जबकि 100 से अधिक घायल हो गए। आईएस ने उन बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदारी का दावा किया है, जो शिया क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए थे। इससे पहले, गुरुवार को बमबारी हुई थी। इराकी राजधानी शहर में लगभग दो वर्षो में पहली बार ऐसा हमला हुआ, क्योंकि यहां सुरक्षा बलों की चौकसी काफी बढ़ गई थी। इराकी सुरक्षा बलों ने 2017 के अंत में देशभर में आईएस को पूरी तरह से हरा दिया था।
कैपिटल हिल हिंसा पर बड़ा खुलासा! डोनाल्ड ट्रंप कैम्पेन ने दिए थे करोड़ों डॉलर
अमेरिकी संसद पर 6 जनवरी को हुई रैली और हिंसक झड़प को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ है कि जिन इवेंट कंपनियों और ऑर्गेनाइजर्स ने कैपिटल हिल पर ट्रंप के समर्थन में रैली का आयोजन किया था, उन कंपनियों और ऑर्गेनाइजर्स को डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी कैम्पेन ने पिछले दो सालों में 2।7 मीलियन डॉलर दिए थे। खुलासा हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी कैंपेन ने पिछले दो सालों से डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार प्रसार के लिए ऑर्गेनाइजर्स और इवेंट कंपनियों से करार किया था और उन्हीं ऑर्गेनाइजर्स ने 6 जनवरी को भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में लोगों की भीड़ को कैपिटल हिल पर जमा किया था, जिस भीड़ ने बाद में जाकर अमेरिकी संसद पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। सेंटर फॉर रिस्पॉंसिव पॉलिटिक्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप की कैंपेन और रैली बुलाने वाले ऑर्गेनाइजर्स के बीच वित्तीय लेनदेन किया गया था। इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। अमेरिकन चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे आखिरी बार डोनाल्ड ट्रंप की कैम्पेन ने रैली बुलाने वाले ऑर्गेनाइजर्स को 23 नवंबर को भुगतान किया था।
विजय माल्या ने ब्रिटेन में मांगी शरण ?
धोखाधड़ी के मामले में भारत से भागकर ब्रिटेन पहुंचे विजय माल्या अब ब्रिटेन में अदालत से सफलता मिलती न देख ब्रिटेन में रुकने के लिए दूसरे तरीके अपनाने लगे हैं। ब्रिटेन में शरण पाने के लिए माल्या अब ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल की शरण में पहुंचे हैं। लंदन हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने ये जानकारी दी है। प्रीति पटेल के पास माल्या के पहुंचने के पीछे कहा जा रहा है कि माल्या ने ब्रिटेन में शरण की मांग की है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने केवल इतना बताया है कि एक माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर अमल किए जाने से पहले एक गोपनीय कानूनी प्रक्रिया चल रही हैं। गृहमंत्रालय ने हालांकि न ही स्वीकार किया है कि शरण को लेकर कोई अपील की गई है और न ही इससे इनकार किया है।
ट्रंप को ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई की धमकी
ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह ख़ामेनेई के एक ट्वीट को लेकर खड़ा हुआ विवाद सोशल मीडिया पर गर्माया हुआ है। ख़ामेनेई ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ईरानी सैन्य कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी के क़त्ल का बदला लेने की बात कही।बाद में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने इस ट्वीट के लिए ख़ामेनेई का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया। कंपनी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि '@khamenei_site एक फ़र्जी अकाउंट था जिसने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया और इसीलिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है।'
फिलीपींस में गोलीबारी में 13 की मौत
फिलीपींस के मगुइंडानाओ प्रांत में शनिवार को गोलीबारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 13 लोग की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी तब हुई, जब पुलिस सुल्तान कुदरत शहर में एक बदमाश के ठिकाने पर गिरफ्तारी वारंट लेकर सुबह 3 बजे पहुंची, जिसपर हत्या, डकैती समेत कई संगीन आरोप थे। बयान में कहा गया है कि संदिग्ध और उसके हथियारबंद साथियों ने गिरफ्तारी का विरोध किया और कथित तौर पर टीम पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी पांच घंटे तक चली। पुलिस ने 6 एम 16 असॉल्ट राइफल, दो .45 कैलिबर पिस्टल, एक देशी .50 कैलिबर बैरेट स्नाइपर राइफल, एक एम 14 राइफल, एक लाइट ऑटोमैटिक राइफल और एक .22 कैलिबर राइफल को मौके पर से बरामद किया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia