दुनिया: ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद ने संसद के अंदर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप और अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर
ऑस्ट्रेलियाई सांसद लिडिया थोर्प ने गुरुवार को दावा किया कि उसका संसद भवन के अंदर यौन उत्तपीड़न हुआ है और अफगानिस्तान में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की संसद में मुझे छुआ गया: लिडिया थोर्प
ऑस्ट्रेलियाई सांसद लिडिया थोर्प ने गुरुवार को दावा किया कि उसका संसद भवन के अंदर यौन उत्तपीड़न हुआ है। महिला सांसद ने कहा कि संसद भवन महिलाओं के काम करने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है।ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने अपने ही सहकर्मी पर यौन उत्तपीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। सीनेट के संबोधन में लिडिया थोर्प ने गुरुवार को कहा उन पर यौन संबंधी टिप्पणियां की गईं, सीढ़ियों में उन्हें घेर लिया गया, उन्हें अनुचित तरीके से छुआ गया।उनके साथ यह सलूक संसद के अंदर साथ बैठने वाले पुरुष सांसदों द्वारा किया गया।नम आंखों से सीनेट को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि यहां हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि कमरे से बाहर निकलते समय भी कई चीजों को लेकर सावधानी बरतनी पड़ती है।हमेशा डर बना रहता है।
फिलीपींस में पुलिस की गाड़ी पर घात लगाकर हमला, दो अधिकारियों की मौत
फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में सशस्त्र समूह ने पुलिस की एक कार पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुस्लिम मिंडानाओ (बीएआरएमएम) में बंगसमोरो स्वायत्त क्षेत्र के क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल एलन नोबलजा ने कहा कि यह हमला मगुइंडानाओ डेल सुर प्रांत के शरीफ अगुआक में स्थानीय समय बुधवार को रात 8.30 बजे हुआ। हमले के समय पुलिस दल नियमित गश्त से शिविर की ओर वापस जा रहा था। नोब्लेजा ने कहा कि हमला मुख्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस हमले के मकसद की जांच कर रही है।
अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, 6 लोगों की मौत और 8 घायल
अफगानिस्तान में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा, 30 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, सात पुल टूटे हैं, 832 पशुओं की मौत हो गई है और किसान की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित प्रांतों में कुनार, नूरिस्तान, बदख्शां, पक्तिया, तखर, घोर और परवन शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले देश के कुछ प्रांतों, जैसे बदख्शां, ताखर, बागलान, नूरिस्तान, कुनार, लगमन, परवान और कपिसा में 10 से 25 मिमी बारिश हुई। गौरतलब है कि मई 2022 में बाढ़ ने अफगानिस्तान के कई हिस्सों को प्रभावित किया था। उस दौरान 429 लोग मारे गए थे।
शी जिनपिंग बोले : मैं निस्वार्थ रहूंगा, लोगों के लिए जीऊंगा
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मार्च 2019 में रोम में इटली के प्रतिनिधि सदन के स्पीकर के साथ मुलाकात में कहा कि मैं निस्वार्थ रहूंगा और लोगों के लिए जीऊंगा। इससे नागरिकों को प्राथमिकता देने वाला शी जिनपिंग का विचार जाहिर हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी शाखा के सचिव से पार्टी और देश के सर्वोच्च नेता तक शी चिनफिंग हमेशा खुद को नागरिकों का सेवक मानते हैं। लोगों के सुखी जीवन और इच्छा को साकार करने के लिए वे भरसक प्रयास करते हैं।
शी जिनपिंग ने कहा था कि "नागरिकों ने मुझे देश के नेता के लिए चुना है, इसलिए मैं हमेशा नागरिकों को दिल में सर्वोच्च स्थान पर रखता हूं। नागरिकों की परेशानी को मैं दिल में रखता हूं, वहीं नागरिकों की इच्छा को मैं साकार करता हूं। शी चिनफिंग का काम हमेशा नागरिकों से जुड़ा हुआ होता है।"
चीन में लिथियम भंडारण में 57 प्रतिशत की वृद्धि
चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में चीन की लिथियम खान का भंडारण गत वर्ष की तुलना में 57 प्रतिशत बढ़ा ,जो देश में लिथियम संसाधान की सप्लाई की सुरक्षा, ग्रीन व निम्न कार्बन परिवर्तन और नई ऊर्जा वाली गाड़ियों के विकास के लिए एक खुशखबरी है। प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा 14 जून को आंकड़ों के अनुसार, पता लगाए गए 163 खनिजों में से 40 प्रतिशत खनिजों के भंडारण में इजाफा हो गया है। लिथियम, कोबाल्ट और निकिल रणनीतिक खनिजों का भंडारण अलग-अलग तौर पर 57 प्रतिशत, 14.5 प्रतिशत और 3 प्रतिशत बढ़ा। प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के खनिज संसाधान सुरक्षा व निगरानी विभाग के निदेशक पो चीपिंग ने न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि लिथियम सफेद तेल के नाम से जाना जाता है। ऊर्जा रिजर्व, रसायन उद्योग, औषधि, धातु शोधन और इलेक्ट्रिक उद्योग में लिथियम का व्यापक प्रयोग होता है। विश्व में हरित व कम कार्बन परिवर्तन और नई ऊर्जा वाली गाड़ियों के तेज विकास से लिथियम संसाधन का रणनीतिक स्थान अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
परिचय के अनुसार विश्व में लिथियम संसाधन प्रचुर है, लेकिन उसका फैलाव असंतुलित है। लिथियम खनिज अब विश्व में मुख्य तौर पर अर्जेटीना, बोलिविया, चिली, आस्ट्रेलिया, चीन और अमेरिका में फैले हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia