पाकिस्तान: डेरा इस्माइल खान में दोहरा आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 30 घायल

पुलिस ने बताया कि एक हमला अस्पताल में हुआ, जहां पुलिसकर्मी अपने घायल साथियों को भर्ती करा रहे थे। अस्पताल के मुख्य गेट पर पुलिसक र्मियों के पास एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले में रविवार सुबह दोहरे आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है, और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पहले हमले में अज्ञात आतंकवादियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

पाकिस्तान: डेरा इस्माइल खान में दोहरा आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 30 घायल

पुलिस उपाधीक्षक इफ्तिखार शाह ने कहा कि दूसरा हमला एक अस्पताल में हुआ जहां पुलिसकर्मी अपने घायल साथियों को भर्ती करा रहे थे। उन्होंने कहा कि एक अस्पताल के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों के पास एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है।

पाकिस्तान: डेरा इस्माइल खान में दोहरा आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 30 घायल

डेरा इस्माइल खान देश के उत्तर-पश्चिम में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का मुख्य जिला है, जो आतंकवाद का गढ़ हुआ करता था। लेकिन आतंकवादियों का सफाया करने के लिए आदिवासी क्षेत्र में सालों चलाए गए सैन्य अभियानों के बाद यहां आतंकवाद में कमी आई है। जानकार मानते हैं कि आतंकवादियों की रीढ़ टूट चुकी है, लेकिन नागरिकों और सुरक्षा बलों पर छिटपुट हमले करने के लिए उनके पास अभी भी कुछ संसाधन बचे हुए हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia