काबुल एयरपोर्ट पर भारी अफरातफरी, फायरिंग में 5 लोगों की मौत, दिल्ली से सभी उड़ानें भी रद्द

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से स्थिति भयावह बनी हुई है। लोग बिना सामान लिए ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ जमा हो गई है। भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को बीच-बीच में हवाई फायरिंग करनी पड़ रही है। अब तक इस फायरिंग में 5 लोगों की मौत की खबर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोगों को देश छोड़कर जाने का दौर भी जारी है। इन सबके बीच काबुल एयरपोर्ट पर भारी फायरिंग की खबर भी सामने आई है। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से ये खबर दी है। उधर, अमेरिका ने अपने नागरिकों और कर्मचारियों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने के लिए अफगान एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अपने हाथ मे ले लिया है।

तालिबान ने अफगानिस्तान में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। जिसके कारण काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि भारत की ओर से एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स को एयर लिफ्ट के लिए रखा गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia