थाइलैंड में चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधुंध गोलीबारी, अब तक 34 लोगों की मौत, मरने वालों में 22 बच्चे शामिल
मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। फायरिंग करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे को गोली से उड़ाने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया।
थाईलैंड से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अंधाधूंध गोलीबारी होने लगी और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में मास शूटिंग में अब तक 34 लोग मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी रायटर ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी है.
बच्चों के डे-केयर सेंटर पर हुई इस गोलीबारी में अब तक कुल 34 लोगों के मरने की सूचना है। मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे और जवान भी शामिल हैं. मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं. फायरिंग करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे को गोली से उड़ाने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia