ट्रंप को एक और करारा झटका, नेवादा में जीत के साथ डेमोक्रेट्स ने सीनेट पर नियंत्रण कायम रखा
रिपब्लिकन एडम लैक्साल्ट पर डेमोक्रेट उम्मीदवार कैथरीन कॉर्टेज मस्तो की शनिवार रात घोषित जीत के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 100 सदस्यीय सीनेट में कम से कम 50 सीनेटर होंगे और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के टाई-ब्रेकिंग वोट कमांड के साथ बहुमत भी होगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी को करारा झटका देते हुए नेवादा में सीनेट की दौड़ में ट्रंप समर्थित एक उम्मीदवार के हराने के बाद डेमोकेट्र्स ने सीनेट पर अपना नियंत्रण बरकरार रखा है। इसे अमेरिकी राजनीति में वापसी की उम्मीद कर रहे ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
रिपब्लिकन एडम लैक्साल्ट पर डेमोक्रेट कैथरीन कॉर्टेज मस्तो की शनिवार रात घोषित जीत के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 100 सदस्यीय सीनेट में कम से कम 50 सीनेटर होंगे और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के टाई-ब्रेकिंग वोट कमांड के साथ बहुमत होगा।
हालांकि, जॉर्जिया में अभी भी एक सीनेट की दौड़ का नतीजा लंबित है, जहां अगले महीने चुनाव होना है और यहां तक कि अगर रिपब्लिकन इसमें जीतते हैं, तो कमला हैरिस के संतुलन को झुकाने के साथ चैंबर 50-50 में विभाजित हो जाएगा।
वहीं इसके अलावा अभी भी 22 परिणाम लंबित होने के साथ अब उनके पास 435 सदस्यीय सदन में नौ सीटों की बढ़त हो गई है, जहां बहुमत के लिए 218 सीटों की आवश्यकता है। ऐसे में सीनेट में साफ तौर पर ट्रंप और उनकी पार्टी का दबदबा कम रहेगा और डेमोक्रेट्स बहुमत में रहेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia