दुनिया: अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से किया निकाह? और चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को किया गया बर्खास्त
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत की अंजू और पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह के निकाह कर लिया है और खबर है कि चीन ने अपने विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त कर दिया है।
भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह ने किया निकाह!
पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है भारतीय महिला अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। दोनों को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अंजू और नसरुल्लाह एक कोर्ट के बाहर दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि अंजू ने नसरुल्लाह के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। यही नहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि अंजू ने निकाह से पहले धर्म परिवर्तन कराया और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद अंजू और नसरुल्लाह ने इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है। उधर, मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने इस बात की पुष्टी की है कि अंजू और नसरुल्लाह ने निकाह कर लिया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें, अंजू और नसरुल्लाह एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले काफी रोमांटिक दिख रहे हैं।इन वीडियो को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि ये निकाह से पहले का प्री वेडिंग शूट है।वीडियो को ड्रोन से शूट किया गया है।
चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त किया गया
चीन ने अपने विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त कर दिया है। गैंग को मंत्री पद से ऐसे वक्त हटाया गया है, जब वे बीते कई दिनों से लापता चल रहे हैं। दरअसल, चीन की शीर्ष विधायिका ने मंगलवार को एक सत्र बुलाया। इस दौरान आपराधिक कानून संशोधन के मसौदे, आधिकारिक नियुक्ति और निष्कासन पर फैसले की समीक्षा की गई। इसी बैठक में किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से हटाने पर मुहर लगाई गई। उनकी जगह वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। चीन के ग्लोबल टाइम्स के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।
उत्तरी वेस्ट बैंक के नब्लस शहर में 3 फिलिस्तीनियों की हत्या
उत्तरी वेस्ट बैंक के नब्लस शहर में इजरायली सैनिकों ने मंगलवार को तीन फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलिस्तीनी सुरक्षा बलों के हवाले से बताया कि इजरायली सैनिकों ने एक वाहन पर हमला किया और गोलीबारी की। इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनी एम्बुलेंस को वाहन तक पहुंचने से रोका।
इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि नब्लस शहर के पास इजरायली सेना की चौकी पर गोलीबारी करने के बाद सैनिकों ने तीन सशस्त्र फिलिस्तीनियों को मार डाला प्रवक्ता के मुताबिक, तीन आतंकवादी चौकी के पास एक इलाके में पहुंचे और वहां तैनात सैनिकों पर 100 मीटर की दूरी से गोलियां चला दीं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनवरी के बाद से फिलिस्तीनियों द्वारा किए गए हमलों में 24 लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश इजरायली हैं। जबकि बच्चों और महिलाओं सहित लगभग 200 फिलिस्तीनियों को इजरायली सैनिकों ने मार डाला है।
बांग्लादेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हुई
बांग्लादेश में वायरल डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है, जबकि इस साल दर्ज किए गए मामलों की संख्या 35,270 तक पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीएफएचएस) ने ये जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीएचएस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मच्छर जनित बीमारी डेंगू से नौ लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महीने में अब तक मरने वालों की संख्या 138 हो गई है।
इस महीने की शुरुआत से ही जून में पंजीकृत 5,956 संक्रमित व्यक्तियों की तुलना में 27,292 अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं। 24 घंटों में डेंगू के कुल 2,293 ताजा मामले सामने आए। जिनमें से 1,238 ढाका से हैं।
डीजीएचएस ने कहा कि 1 जनवरी से 24 जुलाई तक देश भर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद 27,622 डेंगू मरीज ठीक हो गए हैं। डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से लड़ने के लिए, बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia