इराक में आग का तांडव, यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग लगने से 14 लोगों की गई जान, 18 लोग झुलसे

सोरन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी, जहां विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक रहते थे, और फिर पूरी पांच मंजिला इमारत में फैल गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इराक में बड़ा हादसा हुआ है। अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में एरबिल प्रांत के सोरन शहर में एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग झुलस गए। कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज जारी है।

सोरन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी, जहां विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक रहते थे, और फिर पूरी पांच मंजिला इमारत में फैल गई।


बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देर रात नागरिक सुरक्षा टीमों और अग्निशामकों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मामले की जांच जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia