जंग के बीच नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ अपनी नाकामी को किया स्वीकार, बोले- जांच का सामना को तैयार, लेकिन...
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर हमारे इतिहास में एक काला दिन था। हम दक्षिणी सीमा और गाजा-लिफाफा क्षेत्र में जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाएंगे। पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर किसी को इस पराजय पर जवाब देना होगा।
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है, जिसमें हर रोज सैकड़ों फिलिस्तीनीयों की जान जा रही है। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। जंग को 19 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इजरायल हमास को सरेंडर करने के लिए मजबूर नहीं कर पाया है। इजरायल कई दिनों से यह कह रहा कि वह गाजा में ग्राउंड जीरो पर कार्रवाई शुरू करेगा, लेकिन अब तक ग्राउंड पर इजरायल कार्रवाई शुरू नहीं कर पाया है।
कई मोर्चों पर घिरे नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू चारों तरफ से घिरे हुए हैं। वह कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहे हैं। एक तरफ वह सीधे तौर पर जंग में हमास के सामने हैं तो दूसरी तरफ उनका लेबनान और हिजबुल्लाह से भी सामना हो रहा है। एक तरफ इजरायल की जनता नेतन्याहू से सवाल पूछ रही है और हमास के कब्जे में फंसे अपने परिजनों को छुड़ाने की मांग कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ इजरायल में विपक्ष नेतन्याहू को घेर रहा और सवाल पूछ रहा कि आपने सुरक्ष के बड़े-बड़े दावे किए थे, बावजूद इसके बीते 7 अक्टूबर को हमास इजरायल पर इतना बड़ा हमला करने में आखिर कैसे कामयबा रहा। जंग में मारे जा रहे बेकसूर फिलिस्तीनयों को लेकर दुनिया कई देश भी इजरायल से सवाल पूछ रहे हैं। इन सवालों के बीच नेतन्याहू ने इजरायली जनता को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी नाकामी को स्वीकार किया।
नेतन्याहू ने अपनी नाकामी को किया स्वीकार
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने संबोधन में 7 अक्टूबर की घटना की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि उस दिन जो कुछ हुआ उसकी जांच का सामना मैं करने के लिए तैयार हूं, लेकिन जांच युद्ध के बाद तक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर हमारे इतिहास में एक काला दिन था। हम दक्षिणी सीमा और गाजा-लिफाफा क्षेत्र में जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाएंगे। पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर किसी को इस पराजय पर जवाब देना होगा, जिसमें मैं भी शामिल हूं, लेकिन यह सब जंग के बाद ही होगा।
नेतन्याहू ने बताया- जंग का क्या है मकसद
इजरायल की जनता को संबोधित करते हुए पीएम नेतन्याहू ने कहा कि जंग के दो मुख्य लक्ष्य थे, हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को तबाह करके उसे खत्म करना, और हमारे बंदियों को घर वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करना। नेतन्याहू ने कहा कि हमास के सभी सदस्य मृत व्यक्ति हैं जो जमीन के ऊपर और नीचे, गाजा के अंदर और बाहर घूम रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Hamas
- Israel-Gaza Conflict
- Israel Attack on Gaza
- Israel Air Strikes
- Israel and Palestine
- Israel Hamas War