गाजा पर कहर के बीच इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर दागे रॉकेट

इजरायली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो हवाईअड्डों पर हमले की पुष्टि की है। सीरियाई मीडिया ने कहा कि यह हमला गाजा में इजरायल के अपराध से दुनिया का ध्यान भटकाने का प्रयास है और सीरियाई सेना ने हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर दागे रॉकेट
इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर दागे रॉकेट
user

नवजीवन डेस्क

फिलिस्तीन के गाजा पर लगातार बमबारी के बीच इजरायल ने आज सीरिया पर हमला कर दिया है। इजरायल ने आज दोपहर सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों को निशाना बनाते हुए एक साथ हवाई हमला किया। खबर है कि इजरायली हमले के बाद इन दोनों ही हवाईअड्डों को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते सभी सर्विसेज बंद कर दी गई हैं। इजरायली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो हवाईअड्डों पर हमले की पुष्टि की है।

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 1.50 बजे इजरायली सेना ने अलेप्पो और दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर रॉकेट दागे। इससे एयरपोर्ट्स की हवाईपट्टी को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। सीरियाई मीडिया ने कहा कि यह हमला गाजा में इजरायल के अपराध से दुनिया का ध्यान भटकाने का प्रयास है। शाम एफएम ने कहा कि सीरियाई सेना ने इन दोनों हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।


वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स गाजा पट्टी में लगातार हमले कर रही है। गाजा पट्टी में अब तक इजरायल के हमले में 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी जारी है। वहीं, हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं। वे इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं। इजरायल पर लेबनान, समंदर से सटे इलाके और मिस्र से सटे साउथ गाजा से रॉकेट दागे जा रहे हैं।

इस बीच, इज़राइल रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि गाजा पट्टी में सेना के हमले हमास की कार्य करने की क्षमता को कमजोर कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, हगारी ने कहा, "हम एक संप्रभु इकाई के रूप में कार्य करने की हमास की क्षमता को नष्ट कर रहे हैं। यह अब गाजा का प्रबंधन नहीं कर पा रहा है। हमास अराजकता और अव्यवस्था में है और हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है।"


उन्होंने कहा कि सेना शनिवार को दक्षिणी इजरायल पर जानलेवा हमलों में शामिल सभी लोगों पर हमला करेगी। हगारी ने कहा कि हम उन लोगों की पहचान कर रहे हैं, जिन्होंने अत्याचार किया… उन्हें छूट नहीं मिलेगी। जो कोई भी उन्हें आश्रय देता है, वह अपने और अपने परिवार के लिए बहुत बड़ा जोखिम उठा रहा है।'' हगारी ने यह भी कहा कि आईडीएफ ने हमास आतंकवादियों से खुफिया जानकारी प्राप्त की है, जिन्हें इज़रायल ने गाजा पट्टी में अपनी संपत्तियों के खिलाफ नए हमले करने के लिए गिरफ्तार किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia