अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया ने खालिस्तान कार्यकर्ता की हत्या मामले में कनाडा को दिया समर्थन, भारत से कहा- जांच में करें सहयोग

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने हम कनाडा के चल रहे कानून प्रवर्तन प्रयासों का समर्थन करते हैं। हम भारत सरकार से भी बातचीत कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका ने भारत के साथ चल रहे राजनयिक विवाद में कनाडा के लिए अपना समर्थन दोगुना करते हुए कहा, "हम कनाडा के चल रहे कानून प्रवर्तन प्रयासों का समर्थन करते हैं" और वह ओटावा के साथ "निकटता से" समन्वय और परामर्श कर रहा है।

यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने मीडिया रिपोर्टों के जवाब में की थी, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ने भारत को अमेरिका में बनाए रखने के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रयासों के कारण जी7 देशों से संयुक्त बयान के लिए कनाडा के आह्वान को खारिज कर दिया था। चीन के साथ किसी भी संघर्ष या टकराव के लिए तैयार है।

यह तब हुआ, जब एक दिन पहले रणनीतिक संचार के लिए एनएससी के प्रवक्ता ने सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में कनाडाई के लिए इसी तरह के समर्थन की पेशकश की थी। एड्रिएन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ये खबरें कि हमने इस पर कनाडा को किसी भी तरह से झिड़क दिया है, बिल्कुल झूठी है।"

उन्‍होंने कहा, "हम इस मुद्दे पर कनाडा के साथ समन्वय और परामर्श कर रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है और हम कनाडा के चल रहे कानून प्रवर्तन प्रयासों का समर्थन करते हैं। हम भारत सरकार से भी बातचीत कर रहे हैं।"


इस विवाद पर अमेरिका का रुख धीरे-धीरे सख्त होता जा रहा है। जिस दिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी कार्यकर्ता की हत्या को भारत से जोड़ने वाला विस्फोटक आरोप लगाया था, उस दिन एड्रिएन वॉटसन ने कहा था : "हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा संदर्भित आरोपों के बारे में गहराई से चिंतित हैं। हम नियमित संपर्क में रहते हैं। हमारे कनाडाई साझेदारों के साथ। यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।"

अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी कनाडा का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इन रिपोर्टों पर गौर करना चाहिए। हमारा मानना है कि सभी देशों को एक-दूसरे की संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए। हमने भारत के शीर्ष अधिकारियों को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है।

दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के बयान इसलिए भी अहम हैं क्योंकि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया फाइव आइज एलायंस (अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के बीच एक इंटेलिजेंस शेयरिंग मैकनिज़्म) में कनाडा के भागीदार हैं। वहीं, दोनों भारत के रणनीतिक भागीदार भी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Sep 2023, 8:43 AM