अमेरिका में कोरोना से कोहराम! 24 घंटे में 52 हजार नए केस आए सामने, अब तक 1.28 लाख लोगों की गई जान

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में फिलहाल कोरोना के 26 लाख से ज्यादा मामले हैं, जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1.28 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में कोरोन वायरस का कहर जारी है। कोरना मामलों ने अमेरिका में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर यहां पर कोरोना के 52 हजार नए केस सामने आए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। अमेरिका में यह एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। कोरोना के रिकॉर्ड मामले ऐसे समय में सामने आए हैं, जब अमेरिका में सभी चीजों को खोलने की प्रक्रिया जारी है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में फिलहाल कोरोना के 26 लाख से ज्यादा मामले हैं, जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1.28 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


अमेरिकी जानकारों का कहना है कि बढ़ती लापरवाही की वजह से यहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोग बिना रोक-टोक के घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान यह लोग संक्रमित हो रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील और भारत जैसे देशों से सामने आए हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, मंगलवार को दुनिया में कुल 1.89 लाख केस सामने आए थे जो किसी भी एक दिन में सबसे अधिक मामले थे। अमेरिका में जहां हर दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, ब्राजील में हर दिन 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। बात करें भारत की तो यहां पर बीते कई दिनों से हर दिन करीब 20 हजार मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी ऐसे समय में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे जब देश में धीरे-धीरे सबकुछ खोलने की प्रक्रिया चल रही है। दुनिया भर में अब तक कोरोना के 1.06 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं और करीब सवा पांच लाख लोगों की जान जा चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Jul 2020, 9:06 AM