गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, तीन जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की गई जान, 50 से ज्यादा घायल

अमेरिकी न्यूज़ ABC के अनुसार, शूटिंग की घटना को बॉलिंग एली, लोकल बार समेत वॉलमार्ट सेंटर में अंजाम दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गोलीबारी से एक बार फिर अमेरिका दहल उठा है। अमेरिका के लविस्टन शहर में तीन जगहों पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की जान चली गई है। इस दौरान 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फारिंग की  वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

अमेरिकी न्यूज़ ABC के अनुसार, शूटिंग की घटना को बॉलिंग एली, लोकल बार समेत वॉलमार्ट सेंटर में अंजाम दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि फायरिंग में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

लेविस्टन शहर की पुलिस गोलीबारी की घटना के बाद दो एक्टिव शूटरों की तलाश कर रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीरों में हमलावर हाथों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल लिए हुए दिखाई दे रहा है। गोलीबारी की घटना में शामिल हमलावर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक, हमलावर सेना में हवलदार के रूप में करीब 20 सालों तक काम कर चुका है।

एंड्रोस्कॉगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फायरिंग को लेकर फेसबुक पर एक बयान जारी किया है और संदिग्ध के बारे में जानकारी दी है। मेन स्टेट पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए एक्टिव शूटर के बारे में चेतावनी दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia