अफगानिस्तान: मस्जिद में हुए बम धमाके से दहला काबुल, 20 लोगों की मौत, 40 घायल

तालिबान का दावा है कि उनका अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण है, लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह देश भर में नागरिकों और पुलिस पर हमले कर रहे हैं। इससे दो हफ्ते पहले काबुल में हुए दो बड़े धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बम धमाके से दल उठा है। यह धमाका उत्तर में स्थित एक मस्जिद में बुधवार को हुआ। धमाके के बाद पूरे इलाके में चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। अफगानिस्तान के सुरक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से अल जजीरा न्यूज चैनल ने अपनी खबर दी है कि काबुल के उत्तर में स्थित एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

तालिबान का दावा है कि उनका अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण है, लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह देश भर में नागरिकों और पुलिस पर हमले कर रहे हैं। इससे दो हफ्ते पहले काबुल में हुए दो बड़े धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, आईएस ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia