कनाडा के टोरंटो में खुलेआम फायरिंग, 5 लोगों की मौत, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली
कनाडा की राजधानी टोरंटो के वॉघन शहर की एक बिल्डिंग में एक शख्स ने खुलेआम फायरिंग कर दी। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस से झड़प में संदिग्ध शूटर की भी मौत हो गई।
कनाडा के टोरंटो शहर में गोलीबारी की एक घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने कहा, संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुलिस को रविवार को वॉन में एक कॉन्डो यूनिट में एक 'भयानक दृश्य' मिला, जहां पांच लोगों की मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, शूटिंग और झड़प के बाद बिल्डिंग को खाली करा दिया गया। एक पुलिस ऑफिसर का कहना है कि बिल्डिंग के एक से ज्यादा यूनिट प्रभावित हुए हैं। वहीं, पुलिस चीफ का कहना है कि स्थिति नियंत्रित है और अब इलाके के लोगों को कोई खतरा नहीं है।
फायरिंग के बाद वॉघन शहर के मेयर स्टीवन डेल ड्यूका का भी बयान आया है। उन्होंने कहा- मैं मौके पर पहुंचने वाले 'बहादुर' पुलिस ऑफिसर्स के काम की सराहना करता हूं, जो स्थिति को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं। मैं गोलीबारी में मारे गए पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia