दुनिया की 5 बड़ी खबरें: 'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन पर ट्रंप का बड़ा आरोप और तालिबान के 31 आतंकवादी ढेर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के लिए 'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है। अफगान सुरक्षा बलों ने नांगरहार प्रांत में 31 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया और 15 अन्य को घायल कर दिया।
चीन का प्रथम मंगल ग्रह डिटेक्टर सफलता से प्रक्षेपित
चीन ने हाईनान द्वीप स्थित वनछांग प्रक्षेपण स्थल से अपने पहले मंगल ग्रह डिटेक्टर थिएनवेन नम्बर 1 को सफलता से प्रक्षेपित किया। प्रक्षेपण चीन के लांग मार्च नम्बर 5 के जरिये किया गया, प्रक्षेपण के 2167 सेकेंड के बाद मंगल ग्रह डिटेक्टर सही कक्षाओं में प्रविष्ट होने लगा। अनुमान है कि सात महीने बाद यह डिटेक्टर मंगल ग्रह की कक्षाओं तक पहुंच जाएगा और मंगल की सतह पर लैंडिंग और गश्त कर वैज्ञानिक अन्वेषण करेगा।
चीन ने मंगल पर्यवेक्षण मिशन की परियोजना वर्ष 2016 में बनाई। चीनी मंगल अन्वेषण एक खुला वैज्ञानिक मंच है, जिसमें हांगकांग और मकाऊ समेत देश के अनेक विश्वविद्यालयों के अनुसंधान संस्थानों ने भी भाग लिया। चीन ने भी ईएसए, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, अर्जेटीना और अन्य देशों के साथ सहयोग किया।
अफगान सैनिकों ने तालिबान के 31 आतंकवादियों को मार गिराया
अफगान सुरक्षा बलों ने नांगरहार प्रांत में 31 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया और 15 अन्य को घायल कर दिया। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को दी। मंत्रालय ने बयान में कहा, "अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज (एएनडीएसएफ) को बुधवार देर रात खोग्यानी जिले के केल्घो इलाके में चौकियों पर हमले के बारे में पता चला था, जिसके बाद एएनडीएसएफ ने उनपर हमला कर मार गिराया।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों तरफ से हुई झड़प में दस वाहन नष्ट हुए और पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) को नष्ट कर दिया गया। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्ला खोगियानी ने सिन्हुआ को बताया कि मारे गए तालिबान सदस्यों में से 13 विदेशी आतंकवादी थे।
'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन से बढ़े कोरोना मामले : ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि के लिए 'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है। 25 मई को एक अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद अमेरिका भर में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के तहत विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
समाचार पत्र मेट्रो को मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवा कोरोना मामलों में वृद्धि का कारण हैं, जो हाल के हफ्तों में देश भर के लगभग 30 राज्यों में देखा गया है।
उन्होंने कहा, "संक्रमण के मामलों में वृद्धि के संभवत: कई कारण हैं। प्रदर्शनों के तुरंत बाद युवा अमेरिकियों के बीच संक्रमण मामलों में वृद्धि शुरू हुई, जिसके बारे में आप अच्छी तरह से जानते हैं यह किस बारे में था।" उन्होंने कहा कि मेमोरियल डे जैसी छुट्टियों पर भीड़ बढ़ना और साथ ही युवाओं का बार और बीच और चार-पांच सूचीबद्ध जगहों पर जाना भी इसके मामलों में बढोतरी का कारण रहा है।
'पाकिस्तान ने स्मार्ट लॉकडाउन लागू करने के बाद कोविड मामलों में गिरावट'
पाकिस्तान ने विभिन्न शहरों में 'स्मार्ट लॉकडाउन' लागू करने के बाद कोरोनोवायरस मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की है। यह जानकारी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी है। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बुधवार को अपने संयुक्त अरब अमीरात के समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ एक टेलीफोन बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
कुरैशी ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से पाकिस्तान में कोरोनोवायरस रिकवरी में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सरकार ने इस महीने की शुरुआत में वायरस को नियंत्रित करने के लिए 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन लगाया। अधिकारियों ने जून में कहा था कि जहां कहीं कोविड-19 के करीब 300 मामलों की पुष्टि होगीस वहां कम से कम दो सप्ताह तक लॉकडाउन लगेगा।
क्वेटा में गुरुद्वारा को 73 साल बाद सिखों के हवाले किया गया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सरकार ने 200 साल पुराने एक गुरुद्वारे को 73 साल बाद सिख समुदाय को सौंप दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज के मुताबिक, शहर के मध्य में मस्जिद रोड पर स्थित सिरी गुरु सिंह गुरुद्वारा को 1947 से एपीडब्ल्यूए गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
प्रांतीय संसदीय सचिव और मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार, दिनेश कुमार ने बुधवार को कहा, "सिख समुदाय के लिए गुरुद्वारे को धार्मिक क्रियाकलापों के लिए बहाल करना बलूचिस्तान सरकार का ऐतिहासिक फैसला है।" एबीडब्ल्यूए गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को आसपास के स्कूलों में दाखिला लेने के लिए कहा गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia