दुनिया की 5 बड़ी खबरें: भारत पर यात्रा प्रतिबंध जारी रखेगा ये देश और मास्क नहीं लगाने पर उप प्रधानमंत्री को लगा जुर्माना
फिलीपींस ने भारत से आने वाले सभी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 200 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (151 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।
शी चिनफिंग और पुतिन ने वीडियो वार्ता की
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 जून को दोपहर बाद पेइचिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ वीडियो वार्ता की। दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर औपचारिक तौर पर 'चीन-रूस अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि' को आगे बढ़ाने की घोषणा की। पुतिन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ को बधाई दी। शी चिनफिंग ने वार्ता में कहा कि 'चीन-रूस अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि' पर हुए हस्ताक्षर के 20 साल होने वाले हैं। इस समझौते में स्थापित पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्रीपूर्ण अवधारणा दोनों देशों के मूल हितों से मेल खाता है, शांति और विकास वाले युग के मुख्य विषय के अनुकूल है और साथ ही साथ नए अंतर्राष्ट्रीय संबंध और मानव जाति के साझे भाग्य समुदाय की स्थापना का जीवंत अभ्यास भी है। वर्तमान में चीन-रूस संबंध परिपक्व, स्थिर, और मजबूत है, जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय उतार-चढ़ाव की परीक्षा का सामना करने सक्षम है।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन-रूस वास्तविक सहयोग फलदायी है, जिसकी गुणवत्ता और मात्रा साथ ही साथ बढ़ रही है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में दोनों देश घनिष्ठ रूप से समन्वय और सहयोग करते हुए सच्चे बहुपक्षवाद और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की रक्षा करते हैं। वैश्विक उथल-पुथल स्थिति और मानव जाति के विकास में कई चुनौतियां मौजूद होने की परिस्थिति में चीन और रूस के बीच घनिष्ठ सहयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सक्रिय ऊर्जा संचार करेगा और नए अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में आदर्श मिसाल स्थापित करेगा।
फिलीपींस ने भारत पर यात्रा प्रतिबंध 15 जुलाई तक बढ़ाया
फिलीपींस ने भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले सभी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रॉक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रॉकने एक टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह कोविड-19 डेल्टा वेरिएंट के कारण अंतर्राष्ट्रीय सीमा नियंत्रण को लागू करने के लिए लगाए गए सक्रिय उपायों में से एक है।"
फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि फिलीपींस ने 17 लौटने वाले फिलिपिनो से लिए गए नमूनों में अधिक पारगम्य डेल्टा वेरिएंट का पता लगाया है, जिनमें से एक नाविक की मौत हो गई है।
चीन ने तूफानी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया
चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने देश के बड़े हिस्सों में तूफानी बारिश के मद्देनजर फिर से येलो अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि मंगलवार दोपहर तक, झेजियांग, फुजियान और जियांग्शी सहित प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में भारी बारिश और बारिश की संभावना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र ने चेतावनी दी है कि जियांग्शी, फुजियान, झेजियांग, गुइझोउ और सिचुआन के कुछ क्षेत्रों में 24 घंटों में 180 मिलीमीटर तक बारिश होगी। केंद्र ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में गरज, तेज हवाएं और 80 मिलीमीटर प्रति घंटा से अधिक वर्षा होगी।
इसने स्थानीय अधिकारियों को संभावित बाढ़, भूस्खलन और भूस्खलन के लिए सतर्क रहने की सलाह दी और खतरनाक क्षेत्रों में बाहरी कार्यो को रोकने की सिफारिश की।
अरब लीग प्रमुख ने आईएस को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का आहवान किया
काहिरा स्थित अरब लीग (एएल) के महासचिव अहमद अबुल घित ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की वापसी के खिलाफ चेतावनी दी और आतंकवादी समूह को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार सोमवार को रोम में आईएस को हराने के लिए वैश्विक गठबंधन की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए, अबुल घेट ने कहा कि इस्लामिक स्टेट को उखाड़ फेंकने और सीमा पार से खतरों के फिर से उभरने की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई इकाई का गठन महत्वपूर्ण समाधान है।
उन्होंने सीरिया और इराक में खतरनाक वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में गहन आतंकवादी हमले, और नए तंत्र के साथ इस्लामिक स्टेट के नेटवर्क की वापसी के चिंताजनक संकेत देखे हैं।
मास्क नहीं पहनने पर ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री को लगा 200 डॉलर का जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस पर न्यू साउथ वेल्स राज्य में एक पेट्रोल स्टेशन के अंदर फेस मास्क नहीं पहनने पर 200 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (151 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की नेशनल पार्टी के नेता जॉयस ने भी कोरोनावायरस प्रतिबंधों के उल्लंघन की घटना की पुष्टि की।
उन्होंने मंगलवार को स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया को बताया, "मैं कैल्टेक्स सर्विस स्टेशन में गया था। मैं हवाईअड्डे पर जा रहा था, कार को ईंधन से भर दिया, 30 सेकंड बाद अंदर गया, तो मुझे बतौर जुर्माना 200 डॉलर चुकाना पड़ा, क्योंकि मैंने मास्क नहीं पहना था।
एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा कि उसे जनता के एक सदस्य द्वारा पेट्रोल स्टेशन पर बुलाया गया और सुरक्षा कैमरे के फुटेज की समीक्षा के बाद एक 54 वर्षीय पुरुष को जुर्माना जारी किया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia