दुनिया की 5 बड़ी खबरें: हांगकांग को लेकर ब्रिटेन और चीन में तनाव और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का सभी देशों से आग्रह

हांगकांग पर ब्रिटेन की निंदा का चीन ने किया खंडन है। चीन ने इस पर जबरदस्त असंतोष और कड़ा विरोध जताया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2020 के अपने संदेश में सभी देशों से नए कोयला बिजली संयंत्रों का निर्माण बंद करने का आह्वान किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हांगकांग पर ब्रिटेन की निंदा का चीन ने किया खंडन


ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास से मिली खबर के मुताबिक चीनी राजदूत ल्यो श्याओमिंग ने 13 नवम्बर को ब्रिटिश विदेश और विकास मंत्रालय के अधिकारी फिलिप बाटरेन से मुलाकात की और ब्रिटेन की निराधार निंदा का खंडन किया और ब्रिटेन की गलत कथनी और करनी पर चीन के गंभीर रुख पर प्रकाश डाला। ल्यो श्याओमिंग ने कहा कि ब्रिटिश विदेश और विकास मंत्रालय के अधिकारी ने हाल में अनेक बार चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) द्वारा हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की विधान सभा के सांसदों की गुणवत्ता के निर्णय की आलोचना की और खुलेआम हांगकांग के मामले और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया। चीन ने इस पर जबरदस्त असंतोष और कड़ा विरोध जताया।

म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी एनएलडी को संसदीय सीटों पर मिला बहुमत


स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के नेतृत्व वाली म्यांमार की सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी ने आम चुनावों में 920 सीटें जीतकर बहुमत पा लिया है। रविवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (यूईसी) ने इसकी घोषणा की। चुनाव में 1,117 संसदीय सीटों के लिए 5,639 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें निचले सदन की 315 सीटें, उच्च सदन की 161 सीटें, क्षेत्रीय या राज्य संसदों की 612 सीटें और 29 सीटें जातीय अल्पसंख्यक की थीं।

रविवार की सुबह यूईसी ने मतगणना पूरी होने के बाद एनएलडी पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए 1,106 उम्मीदवारों में से 920 उम्मीदवार के जीतने की घोषणा की। इनमें निचले सदन की 258 सीटें उच्च सदन की 138 सीटें, क्षेत्रीय या राज्य संसदों की 501 और 23 जातीय अल्पसंख्यक सीटें शामिल हैं।


लॉस एंजेलिस में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मामले


अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजेलिस में जुलाई के बाद कोरोनावायस के एक दिन के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने लॉस एंजेलिस काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के हवाले से बताया कि शनिवार को कोरोनावायरस कुल 3,780 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 20 मरीजों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को 56,000 सैंपलों की जांच हुई है, जिसमें 6 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए गए। काउंटी में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 336,549 हो गई है, वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,266 पहुंच गई है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का सभी देशों से आग्रह, नए कोयला बिजली संयंत्रों का निर्माण रोकें


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2020 के अपने संदेश में सभी देशों से नए कोयला बिजली संयंत्रों का निर्माण बंद करने का आह्वान किया है। महासचिव ने कहा, "2050 तक कार्बन न्यूट्रिलिटी तक पहुंचने के लिए मैं सभी देशों से नए कोयला बिजली संयंत्रों का निर्माण बंद करने और इसके भागीदारों के लिए वित्तपोषण बंद करने की अपील करता हूं। देशों को जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी खत्म करनी चाहिए। कोविड-19 संकट पर हमारी प्रतिक्रिया को पेरिस समझौते और सतत विकास लक्ष्यों के साथ जोड़ा जाना चाहिए।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने कहा कि कोविड-19 रिकवरी के लिए प्रयास किये जाने चाहिए।


पाकिस्तान में दुष्कर्म मामलों की तुरंत सुनवाई को बनेंगी खास अदालतें


पाकिस्तान सरकार अगले सप्ताह एक अध्यादेश लाने की तैयार में है, जिसके जरिए दुष्कर्म के मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालतों की स्थापना की जाएगी। शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने सारी कमियों को दूर करते हुए प्रभावी दुष्कर्म-रोधी अध्यादेश लाने की योजना के बारे में ट्वीट किया और कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री के संसदीय मामलों के सलाहकार बाबर अवान ने डॉन न्यूज से बातचीत में इसकी पुष्टि की।

अवान विधायी मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि खान देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहीं दुष्कर्म की हालिया घटनाओं से बेहद चिंतित थे। इस अध्यादेश के मसौदे को पीड़िता की सुरक्षा समेत 'चार पक्षों' को कवर करने के लिए तैयार किया गया है, ताकि पीड़िता का कटु अनुभव सार्वजनिक न हो और गवाहों को संरक्षण भी मिले।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia