दुनिया की 5 बड़ी खबरें: तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों को घेरा और चीन का अमेरिका पर डराने का आरोप

अमेरिका ने दो दशक से संघर्ष कर रहे तालिबानी उग्रवादियों को अब अफगानिस्तान के प्रांतीय शहरों की ओर धकेल दिया है, जिससे अफगान सुरक्षा बलों के साथ उनकी लड़ाई क्षेत्रीय राजधानियों के करीब आ गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

साउथ कोरिया के सियोल में सोशल डिस्टेंसिंग में कड़ाई

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दक्षिण कोरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह सियोल महानगरीय क्षेत्र में दो सप्ताह के लिए सबसे कठिन सामाजिक-भेद नियमों को अपनाएगा क्योंकि हाल के दिनों में कोविड -19 मामलों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि 12 से 25 जुलाई तक दो सप्ताह के लिए सियोल, इसके आसपास के ग्योंगगी प्रांत और इंचियोन के पश्चिमी बंदरगाह शहर में लेवल 4 सोशल-डिस्टेंसिंग गाइडलाइन, जो नए शुरू किए गए चार-स्तरीय सोशल-डिस्टेंसिंग नियमों में सबसे अधिक है, में लागू किया जाएगा।

पूर्व एस.अफ्रीकी राष्ट्रपति जुमा की जेल की सजा हुई शुरू

फोटो: IANS
फोटो: IANS

एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने अदालत की अवमानना के लिए अपनी 15 महीने की कारावास की सजा की पहली रात क्वाजुलु-नताल के एस्टकोर्ट सुधार केंद्र में बिताई।

सुधार सेवा विभाग के प्रवक्ता सिंगाबाखो नक्सुमालो ने गुरुवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कोविड -19 नियमों के कारण, जूमा को 14 दिनों के लिए अन्य कैदियों से अलग कर दिया गया है।


प्रतिबंध लगाने से किसी को डरा नहीं सकता अमेरिका

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिकी व्हाइट हाउस ने 7 जुलाई को चीन की हांगकांग संबंधी नीति से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को धमकी देने की आड़ में हांगकांग संबंधी प्रतिबंध के कदम को लम्बा करने का एलान किया। यह बिलकुल तथ्यों का उल्लंघन है।

हांगकांग चीन का एक प्रशासनिक क्षेत्र है। हांगकांग पर चीन की केंद्र सरकार का पूरा प्रशासन करने का अधिकार है। हाल में चीन के अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जारी एक श्वेत पत्र से जाहिर हुआ है कि दो-तिहाई अमेरिकी उद्यमों को चीन में निवेश बढ़ाने की योजना है। क्या अमेरिकी उद्यम खुद को धमकी देने वाले एक देश में पूंजी निवेश कर सकते हैं?

तालिबान उग्रवादियों ने अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों को घेरा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिका ने दो दशक से संघर्ष कर रहे तालिबानी उग्रवादियों को अब अफगानिस्तान के प्रांतीय शहरों की ओर धकेल दिया है, जिससे अफगान सुरक्षा बलों के साथ उनकी लड़ाई क्षेत्रीय राजधानियों के करीब आ गई है। अफगान कमांडो इकाइयां पश्चिमी अफगानिस्तान में बडघिस प्रांत की राजधानी में गुरुवार को गश्त पर वापस आ गई है। इसके ठीक एक दिन बाद उन्होंने तालिबान आतंकवादियों को हरा दिया, जिन्होंने शहर में धावा बोलने की कोशिश की थी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए असत्यापित वीडियो में तालिबान लड़ाके मोटरसाइकिलों पर काला-ए-नौ शहर के केंद्र की ओर तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हंगामे के बीच स्थानीय जेल में भगदड़ मच गई।


सिडनी ने कड़े किए गए प्रतिबंध

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) ने शुक्रवार को ग्रेटर सिडनी और आसपास के क्षेत्रों पर प्रतिबंधों को और सख्त करने की घोषणा की क्योंकि राज्य में कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि निरंतर जारी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स ने शुक्रवार को स्थानीय रूप से संचारित 44 नए मामलों की पुष्टि की। इनमें से 19 कम्युनिटी ट्रांसमिशन के मामले नहीं है, लेकिन संक्रामक हैं और सात मामले जांच के दायरे में हैं।

महामारी के इस नए प्रकोप में मामलों की संख्या इस वक्त 439 है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia