दुनिया की 5 बड़ी खबरें: शाहबाज शरीफ को जेल में मिलेगा घर का बना खाना-बिस्तर और विश्व भर में चीनी कंपनियों पर पाबंदी

विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को जेल में अन्य सुविधाओं के साथ घर का बना खाना और बिस्तर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। दुनिया की अग्रणी दूरसंचार कंपनी हुआवेई समेत अन्य चीनी कंपनियों को घेरने के लिए अमेरिका जैसे देश पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शाहबाज शरीफ को जेल में मिलेगा घर का बना खाना और बिस्तर


यहां की अकाउंबिलिटी कोर्ट ने कोट लखपत जेल के प्रशासन को राष्ट्रीय सदन में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को जेल में अन्य सुविधाओं के साथ घर का बना खाना और बिस्तर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। डेली जंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकाउंटबिलिटी कोर्ट का आदेश पीएमएल-एन के अध्यक्ष की याचिका की सुनवाई के दौरान आया है। प्रशासक जज जवादुल हसन ने कहा कि शाहबाज को उनकी मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखकर सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने आदेश दिया कि शरीफ को एक बिस्तर, कुर्सी, घर का खाना, और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

इसके अलावा कोर्ट ने अगली सुनवाई में जेल अधीक्षक से सुविधाएं देने को लेकर एक रिपोर्ट भी मांगी।

बांग्लादेश में कोविड-19 के 1,696 नए मामले, कुल आंकड़ा 3,94,827


बांग्लादेश में कोरोनावायरस के 1,696 नए मामलों की पुष्टि हुई है औ इसी के साथ यहां मामलों की कुल आंकड़ा अब 394,827 है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटे में 24 नई मौतें हुई हैं, जिसके साथ यहां अब तक कुल 5,747 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है।

बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 1,704 महामारी को मात देकर इससे उबर चुके हैं, इन्हें मिलाते हुए अब तक यहां 310,532 मरीज रिकवर हो चुके हैं। स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर के 110 अधिकृत प्रयोगशालाओं में कुल 14,958 नमूनों का परीक्षण किया गया है। यहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 11.34 प्रतिशत है।


एशिया प्रशांत में आर्थिक पुनरुत्थान शुरू हुआ है : आईएमएफ


अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 21 अक्तूबर को एशिया प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक संभावना पर रिपोर्ट जारी की। इस के अनुसार वर्ष 2020 में एशिया प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था शायद 2.2 प्रतिशत सिकुड़ जाएगी। इस वर्ष के जून में किये गये अनुमान से इसमें 0.6 प्रतिशत की कटौती हुई है। वर्ष 2021 में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि होगी। रिपोर्ट के अनुसार, एशिया प्रशांत में आर्थिक पुनरुत्थान शुरू हुआ है, लेकिन वह संतुलित नहीं है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कोविड-19 महामारी अभी तक विश्व में फैल रही है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक पुनरुत्थान शुरू हुआ है, लेकिन संतुलित नहीं है। इस क्षेत्र में विभिन्न आर्थिक समुदायों में आर्थिक पुनरुत्थान की गति बराबर नहीं है। आर्थिक वृद्धि की संभावना कोविड-19 महामारी की संक्रमण दर, इस की रोकथाम से जुड़े कदम, और नीतियों के पैमाने व प्रभावशीलता आदि तत्वों से संबंधित है।

वैश्विक खुलेपन को चुनौती है चीनी कंपनियों पर पाबंदी


दुनिया की अग्रणी दूरसंचार कंपनी हुआवेई समेत अन्य चीनी कंपनियों को घेरने के लिए अमेरिका जैसे देश पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। ब्रिटेन और अमेरिका पहले ही हुआवेई के 5जी नेटवर्क संबंधी निर्माण पर पाबंदी लगा चुके हैं। इसी कड़ी में यूरोपीय देश स्वीडन का नाम भी जुड़ गया है। उसने भी हुआवेई को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है। 21वीं सदी में हम एक-दूसरे के साथ पूरी तरह जुड़े हुए हैं, ऐसे वैश्विक खुलेपन के माहौल में चीनी कंपनियों पर नियंत्रण करने की कोशिश हो रही है। इस कोशिश का परिणाम दुनिया को पीछे धकेलने के रूप में देखा जा सकता है। जरा सोचिए, अगर चीन भी तमाम बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों पर बैन लगाने लग जाय या अन्य देश भी ऐसा करने लगें तो नतीजा क्या होगा। एक ऐसी होड़ शुरू हो जाएगी जिसमें प्रत्येक देश सिर्फ और सिर्फ अपने हितों को सर्वोपरि रखना चाहेगा। फिर उस वैश्वीकरण का क्या होगा, जिसके चलते माना जाता है कि पूरी दुनिया एक ग्लोबल विलेज है। किसी राष्ट्र विशेष के विकास और उत्पादन से दूसरे देशों को भी लाभ पहुंचने की बात इसके तहत की जाती है।


रूस रक्षा क्षेत्र में ईरान का मुख्य सहयोगी : ईरानी विदेश मंत्रालय


ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि रूस, रक्षा क्षेत्र में ईरान का मुख्य सहयोगी है। ईरान प्रेस न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। वेबसाइट ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजदेह के हवाले से कहा कि ईरान से हथियार प्रतिबंध हटाने के बाद, तेहरान और मास्को इस सेक्टर में अपना सहयोग बढ़ा सकते हैं।

ईरान और रूस लगातार संयुक्त रक्षा सहयोग आयोग के तहत वार्ता में हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हटाने से, ईरान अब अपने मित्र दोस्तों से बिना कानूनी अड़चनों के सैन्य उपकरण और हथियार खरीद सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खतीबजदेह ने कहा कि अमेरिका की ओर से ईरान पर एकतरफा प्रतिबंध लगाना अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia