दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पीएम इमरान खान के भांजे के आवास पर पुलिस का छापा, पाकिस्तान में व्यवसाय का माहौल और खराब हुआ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील भांजे हस्सान खान नियाजी की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर पर छापा मारा। पाकिस्तान में सक्रिय अमेरिकी निवेशकों की एक बड़ी संख्या का मानना है कि पाकिस्तान में व्यापार करने का माहौल पिछले साल के मुकाबले और बिगड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लेबल बदलकर दूसरे देशों के जरिए पाकिस्तान पहुंच रहे हैं भारतीय सामान

तनाव के बीच भारतीय सामानों को अपने यहां आने से रोकना पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा है। भारतीय सामानों की मांग को पूरा करने के लिए अब गैरकानूनी तौर तरीके अपनाए जा रहे हैं और इनके जरिए सामान पाकिस्तान पहुंचाए जा रहे हैं। 'जंग' की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वस्तुओं को अन्य देशों के बंदरगाहों से पाकिस्तान भेजे जाने का खुलासा हुआ है। भारतीय सामानों की पैकिंग बदलकर इन्हें पाकिस्तान पहुंचाया जा रहा है। और, यह उस स्थिति में हो रहा है जब पाकिस्तान सरकार ने भारतीय सामानों पर रोक लगाई हुई है।

मानव विकास के मामले में पाकिस्तान दक्षिण एशिया में भी फिसड्डी

मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के बीते साल के मुकाबले एक स्थान और पीछे खिसकर 189 देशों की सूची में 152वें नंबर पर पहुंच गया है। दक्षिण एशियाई देशों में मानव विकास के मामले में यह अफगानिस्तान समेत सभी देशों से पीछे है। भारत और बांग्लादेश की तुलना में पाकिस्तान 13 फीसदी पीछे है। युनाइडेट नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम ने गुरुवार को ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट जारी की। इसमें पाकिस्तान के एचडीआई की बदतर स्थिति की जानकारी दी गई है।


निवेशकों ने कहा, पाकिस्तान में व्यवसाय का माहौल और खराब हुआ

पाकिस्तान में सक्रिय अमेरिकी निवेशकों की एक बड़ी संख्या का मानना है कि पाकिस्तान में व्यापार करने का माहौल पिछले साल के मुकाबले और बिगड़ा है। अमेरिकन बिजनेस कौंसिल (एबीसी) के एक धारणा सर्वेक्षण (परसेप्शन सर्वे) में इस बात का खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ सकारात्मक बातें सामने आई थीं। जैसे ईज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में पाकिस्तान की रैंकिंग सुधरी, रेटिंग एजेंसी मूडी ने पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को नकारात्मक से स्थिर की श्रेणी में डाला। इस धारणा सर्वेक्षण में भी 59 फीसदी प्रतिभागियों ने माना कि पाकिस्तान के बारे में अतंर्राष्ट्रीय धारणा में सुधार आया है।

पाकिस्तान : इमरान के भांजे के आवास पर पुलिस का छापा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील भांजे हस्सान खान नियाजी की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर पर छापा मारा। लाहौर स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी पर बुधवार को हुए वकीलों के हमले में नियाजी को भी शामिल बताया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक (जांच) ने बताया कि नियाजी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका क्योंकि वह घर पर नहीं मिले। अधिकारी ने कहा कि पुलिस नियाजी की गिरफ्तारी के लिए 'आधुनिकतम प्रौद्योगिकी' का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी नियाजी इस मामले में नामजद नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है कि वह हमले में शामिल थे।


इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पहली महिला न्यायाधीश ने शपथ ली

इस्लामाबाद हाईकोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश लुबना सलीम परवेज को शुक्रवार को एक समारोह में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई गई। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, परवेज ने न्यायाधीश फियाज अंजुम जादरान और गुलाम आजम कांब्रानी के साथ शपथ ली। उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह ने शपथ दिलाई। इससे पहले परवेज सिंध हाईकोर्ट में डिप्टी जनरल के तौर पर कार्यरत थीं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia