दुनिया की 5 बड़ी खबरें: जो बिडेन ने लुसियाना प्राइमरी जीती और चीन में फिर पांव पसार रहा कोरोना!

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 11 जुलाई को चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 7 नए मामले आये, जो सब बाहर से आए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने लुसियाना राज्य में प्राइमरी जीत ली है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

चीन में बाहर से आए कोविड-19 के 7 नए मामले

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 11 जुलाई को चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 7 नए मामले आये, जो सब बाहर से आए हैं। लेकिन, संदिग्ध और मृत्यु के नये मामलों की कोई रिपोर्ट नहीं है। 11 जुलाई को 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी, जबकि 235 लोगों पर चिकित्सा निगरानी खत्म कर दी गई।

अब तक देश की मुख्य भूमि में पुष्ट मामलों की संख्या 326 है और चिकित्सक निगरानी में लोगों की संख्या 3739 है। 78634 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 83594 है और मृतकों की संख्या 4634 है। उधर हांगकांग, मकाओ और ताईवान से कुल 1928 पुष्ट मामलों की जानकारी मिली।

दक्षिण चीन में भारी बारिश से लाखों लोग प्रभावित

दक्षिण चीन के कई प्रांतों में लगातार भारी बारिश की वजह से नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। बाढ़ की रोकथाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार को चार हाइड्रोलॉजिकल स्टेशनों का जल स्तर वर्ष 1998 के सर्वोच्च स्तर से ऊंचा रहा। चीन के च्यांगशी प्रांत के पोयांगहू झील घाटी में भारी बारिश और बाढ़ से 52.1 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 4.3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 4.5 लाख हेक्टेयर में कृषि उत्पाद प्रभावित हुए हैं।

च्यांगशी प्रांत के अलावा, हूपेई और हूनान प्रांत में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। नागरिकों की जान-माल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय सरकार ने लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित कर दिया है।


पोलैंड में राष्ट्रपति रन-ऑफ के लिए मतदान

पोलैंड में राष्ट्रपति रन-ऑफ के लिए रविवार को मतदान जारी है। मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रजेज दुदा के खिलाफ विपक्ष समर्थित वारसा के मेयर राफाल त्रजास्कोवस्की मैदान में हैं। बीबीसी के अनुसार, कंजर्वेटिव लॉ एंड जस्टिस पार्टी समथित दुदा दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मैदान में हैं। पहले चक्र के लिए 28 जून को हुए मतदान में वह 43.5 प्रतिशत वोट पाकर सबसे आगे थे, लेकिन जीत के लिए जरूरी 50 प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर पाए थे। त्रजास्कोवस्की को 30.5 प्रतिशत वोट मिले थे। रविवार के रन-ऑफ के लिए मतदान केंद्र सुबह सात बजे खुल गए और रात नौ बजे बंद होंगे।

बिडेन ने लुसियाना प्राइमरी जीती

डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने लुसियाना राज्य में प्राइमरी जीत ली है। हिल न्यूज वेबसाइट ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बिडेन को 82.2 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सीनेटर बर्नी सैंडर्स को 5.3 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।

शनिवार की इस जीत के साथ बिडेन अगस्त में प्रस्तावित डेमोक्रेटिक सम्मेलन में अपनी औपचारिक उम्मीदवारी की ओर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लुसियाना की प्राइमरी पहले चार अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसमें दो बार विलंब हुआ। एक बार इसे 20 जून को कराना तय किया गया और अंत में यह शनिवार को हुआ। लुसियाना 54 संकल्पित डेलीगेट्स अवार्ड करेगा।


लेबनान पीएम ने सरकार के इस्तीफे की खबरों को खारिज किया

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दाएब ने इस आशय की रिपोर्ट को गलत बताया है कि उनकी सरकार इस्तीफा दे देगी। उन्होंने कहा कि वह जनता की परेशानियों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। एक स्वतंत्र आनलाइन अखबार अलनाश्रा ने दाएब का हवाला देते हुए कहा, "हम सर्वाधिक जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।" उनका यह बयान लेबनान के प्रधान मुफ्ती शेख अब्दुल लतीफ देरियान के साथ बैठक के बाद आया।

उन्होंने कहा, "हमारी मदद 140 परिवारों तक पहुंच गई है। हमने उद्योगों और कृषि के लिए 1.2 अरब लेबनानी पाउंड (790,000 डॉलर) का आवंटन किया है और जल्द ही स्कूलों की मदद के लिए 500 अरब लेबनानी पाउंड का भुगतान करेंगे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia