दुनिया की 5 बड़ी खबर: 'कोरोना के खिलाफ टीके पर हो वैश्विक सहयोग' और अमेरिका में अब वीचैट पर प्रतिबंध

अमेरिका में वीचैट के उपभोक्ता संगठन अमेरिकन वीचैट यूजर अलायंस ने भी अपना शिकायत पत्र उत्तरी कैलिफोर्निया जिले के संघीय अदालत को भेज दिया है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महासचिव टेद्रोस अधनोम घब्रेयसस ने कोविड-19 के टीके के मुद्दे पर कहा कि हमें टीके के राष्ट्रवाद से बचना चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

ट्विटर का ट्रंप के ट्वीट पर जनहित नोटिस


ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट पर एक जनहित नोटिस लगा दिया है। उसने कहा है कि यह लोगों को मतदान में भाग लेने से शायद रोक सकता है। ट्वीट में, ट्रंप ने दावा किया कि मेल ड्रॉप बॉक्स एक 'वोटर सिक्योरिटी डिजास्टर' (मतदाता सुरक्षा आपदा) हैं और यह भी कहा कि वे 'कोविड के मद्देनजर सैनिटाइज्ड नहीं है।'

ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, "तो अब डेमोक्रेट मेल ड्रॉप बॉक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक मतदाता सुरक्षा आपदा हैं। अन्य चीजों के अलावा, वे एक व्यक्ति के लिए कई बार वोट देने को संभव बनाते हैं। उन्हें नियंत्रित कौन करता है, क्या उन्हें रिपब्लिकन या डेमोक्रेट एरिया में रखा जाता है? कोविड के मद्देनजर वे सैनिटाइज्ड नहीं है। एक बड़ा धोखा!"

ट्विटर ने तुरंत ही ट्वीट पर जनहित नोटिस लगा दिया।

अमेरिकी यूजर्स ने वीचैट पर प्रतिबंध का किया विरोध


24 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा लगाए गए बैन के आदेश के खिलाफ टिकटॉक ने मुकदमा करने का फैसला लिया है। उधर अमेरिका में टिकटॉक के कर्मचारी भी सरकार के खिलाफ मुकदमा करने को तैयार हैं। इससे पहले अमेरिका में वीचैट के उपभोक्ता संगठन अमेरिकन वीचैट यूजर अलायंस ने भी अपना शिकायत पत्र उत्तरी कैलिफोर्निया जिले के संघीय अदालत को भेज दिया है। टिकटॉक और वीचैट के अमेरिकी कर्मचारियों और उपयोगकतार्ओं का मानना है कि राष्ट्रपति के प्रतिबंध आदेश से उन के अधिकारों को नुकसान पहुंचाया गया है।

अमेरिका में उपयोगकतार्ओं द्वारा टिकटॉक को 16.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। और अमेरिका में वीचैट के 190 लाख उपयोगकर्ता हैं। अमेरिकी सरकार द्वारा इन दो चीनी ऐप्स के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध से लाखों अमेरिकी उपभोक्ताओं में असंतोष की लहर पैदा हुई है। उन का कहना है कि लोगों को इन ऐप्स का प्रयोग करने का अधिकार है। इसमें डेटा की सुरक्षा पर जो चिन्ता है वह निराधार है।


'कोरोना के खिलाफ टीके पर हो वैश्विक सहयोग'


हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महासचिव टेद्रोस अधनोम घब्रेयसस ने कोविड-19 के टीके के मुद्दे पर कहा कि हमें टीके के राष्ट्रवाद से बचना चाहिए। विश्व भर में योजनानुसार सीमित आपूर्ति को साझा करना विभिन्न देशों के हित में है। लेकिन कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञ टीके को लेकर अपने स्वार्थ का अनुसरण कर रहे हैं, जो महामारी के खिलाफ वैश्विक सहयोग को खत्म कर रहा है। फिलहाल, कुछ देशों में कोविड-19 टीके के विकास और जल्द ही बाजार में आने की खुशखबरियां सामने आयी हैं, जिसने महामारी के खिलाफ विजय पाने का विश्वास जगाया है। लेकिन खेद की बात है कि कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञ टीके के अनुसंधान और विकास को राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों की नजर में टीका महामारी के निपटारे में अपनी विफलता पर पर्दा डालने, आम लोगों में व्याप्त असंतोष हटाने और वोट आकर्षित करने का उपकरण है।

पाकिस्तान : वैन-ट्रक की टक्कर में 10 की मौत


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री वैन और एक मिनी ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कराची-क्वेटा हाईवे पर रविवार को दुर्घटना उस समय हुई, जब 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही वैन को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक में दो लोग सवार थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सात लोगों की मौत हो गई।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोटों के साथ 10 की हालत गंभीर है।


ट्रंप कैम्पेन ने आरएनसी से पहले, दूसरे कार्यकाल के लिए प्राथमिकताओं का किया ऐलान


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान ने सोमवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय 2020 रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) से पहले उनके दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्य प्राथमिकताओं की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कैम्पेन की ओर से रविवार को कहा गया कि 'फाइटिंग फॉर यू' के बैनर तले घोषित प्राथमिकताओं में रोजगार, कोविड-19 उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आव्रजन, नवाचार, विदेश नीति और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा।

अगर ट्रंप फिर से निर्वाचित होते हैं, तो उन्होंने 10 महीनों में 1 करोड़ नए रोजगार सृजन, इस साल के अंत तक कोरोनोवायरस के खिलाफ एक टीका विकसित करना, चंद्रमा पर स्थायी मानवयुक्त उपस्थिति और दूसरों के बीच मंगल पर पहला मानवयुक्त मिशन भेजने का संकल्प लिया है।

अभियान ने यह भी कहा कि ट्रंप अपनी 'अमेरिका फर्स्ट' (अमेरिका पहले) विदेश नीति को आगे बढ़ाते रहेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia