दुनिया की 5 बड़ी खबरें : पेरिस में मिले चीन और फ्रांस के विदेश मंत्री और पाकिस्तान में भारी बारिश से 134 की मौत

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 अगस्त को पेरिस में फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन यिवेस ले ड्रियन के साथ वार्ता की। पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने की संख्या बढ़कर 134 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीरिया में नई सरकार, शीर्ष पदों को लेकर कोई बदलाव नहीं


सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने रविवार को एक नई सरकार के गठन के आदेश दिए। हालांकि, शीर्ष पदों पर काबिज मंत्रियों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की सरकारी एजेंसी सना ने यह जानकारी दी।

जिन मंत्रियों का पद कायम है, उनमें रक्षामंत्री अली अब्दुल्ला अय्यूब, विदेश मंत्री वालिद अल-मुआलेम और आंतरिक मामलों के मंत्री मोहम्मद खालिद अल-रहमौन शामिल हैं। सीरियाई मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री हुसैन अर्नस के अलावा 29 मंत्रियों से बना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 25 अगस्त को असद ने पिछली सरकार के प्रधानमंत्री अर्नस को एक नई सरकार बनाने का आदेश दिया था।

चीन और फ्रांस के विदेश मंत्रियों की पेरिस में वार्ता


चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 अगस्त को पेरिस में फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन यिवेस ले ड्रियन के साथ वार्ता की। वार्ता में वांग यी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉ के साथ चार बार फोन पर वार्ता की। दोनों देशों के लोगों ने महामारी की रोकथाम में एक दूसरे का समर्थन किया। चीन फ्रांस के साथ हाथ मिलाकर चीन-यूरोप सहयोग और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने को तैयार है।

वांग यी ने कहा कि चीन-फ्रांस संबंधों का विश्वव्यापी अर्थ स्पष्ट है। चीन और फ्रांस स्मार्ट शहर, इलेक्ट्रिक वाहनों, जैविक कृषि और खाद्य, वित्तीय प्रौद्योगिकी, डिजिटल अर्थव्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करेंगे। और दोनों एक दूसरे के कारोबारों को उचित, न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण माहौल तैयार करेंगे। वांग यी ने कहा कि चीन और यूरोप के बीच कोई बुनियादी हितों का टकराव नहीं है, और उनके बीच समान हित मतभेदों से ज्यादा हैं। चीन इस वर्ष चीन-यूरोप संघ निवेश समझौते की वार्ता को पूरा करने के लिए यूरोप के साथ काम करने को तैयार है। साथ ही बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार प्रणाली को बनाए रखेगा, और एकतरफावाद और संरक्षणवाद का विरोध किया जाएगा।


बेरूत बंदरगाह विस्फोट मामलें में मरने वालों की संख्या 190 हुई


लेबनान कैबिनेट ने रविवार को घोषणा की है कि 4 अगस्त को बेरूत के बंदरगाह में हुए दो विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट ने कहा कि घायलों की संख्या 6,500 से अधिक है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

इस विस्फोट में 300,000 लोग बेघर हो गए हैं, जबकि 15 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
प्राथमिक जानकारी से पता चला था कि बंदरगाह के गोदाम नंबर 12 में 2014 से संग्रहित अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट का कारण हो सकता है।

एआईआईबी: महामारी से लड़ने के लिए बांग्लादेश को 10 करोड़ डॉलर का ऋण


एशियाई आधारभूत निवेश बैंक यानी एआईआईबी ने 28 अगस्त को कोविड-19 महामारी के टेस्ट, ट्रैकिंग और उपचार की शक्ति और महामारी के मुकाबले की दीर्घकालिक क्षमता को उन्नत करने के लिए बांग्लादेश को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण देने की घोषणा की। एआईआईबी ने अपनी घोषणा में कहा कि सबसे घनी आबादी वाले देशों में से एक के रूप में बांग्लादेश के कुछ लोग अभी भी सार्वजनिक सुविधाओं और सेवाओं की कमी के कारण सामान्य घरों में रहते हैं। बांग्लादेश की सरकार को महामारी से निपटने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बांग्लादेश में 80 प्रतिशत से अधिक रोजगार समूह अनौपचारिक क्षेत्र में केंद्रित हैं और साथ ही देश में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी हैं, जिससे समुदायों के महामारी के फैलाव के मुकाबले में कई कठिनाइयां पैदा हुईं।


पाकिस्तान में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 134 हुई


पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीएमए ने अपनी वेबसाइट पर 15 जून से 29 अगस्त तक के आंकड़ों को साझा करते हुए शनिवार को कहा कि प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत अभियान का काम जारी है।

एनडीएमए ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 48 लोग मारे गए हैं और 42 अन्य घायल हुए हैं। इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रांत की राजधानी कराची में अकेले 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 47 जख्मी हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia