दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इस देश में लगने वाला है 'पूर्ण लॉकडाउन' और नेतन्याहू ने ईरान के साथ युद्ध को लेकर दिया बड़ा बयान

नए कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच, बांग्लादेशी सरकार ने सोमवार को एक राष्ट्रव्यापी 'पूर्ण लॉकडाउन' के लिए नए सिरे से निर्देश जारी किए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ संघर्ष करना बहुत बड़ा काम है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सू की चाहती हैं ऑनलाइन सुनवाई में वकीलों के साथ आमने-सामने की बैठक

म्यांमार की पूर्व वास्तविक नेता आंग सान सू की ने ऑनलाइन आयोजित अदालत की सुनवाई में वकीलों के साथ आमने-सामने की बैठक कराने की मांग की है। उन्हें 1 फरवरी के तख्तापलट के बाद अपदस्थ और नजरबंद कर दिया गया है। डीपीए न्यूज एजेंसी ने सोमवार को बताया कि न्यायपालिका ने सू की मांग मानने से इनकार कर दिया है।

सू की की रक्षा टीम के वकील मिन मिन सोई के मुताबिक, सैन्य अधिग्रहण के मद्देनजर हिरासत में लिए गए राष्ट्रपति विन मायंट ने भी यही मांग की थी।

वकील ने कहा, "हम उन दोनों को वीडियो लिंक के जरिए ट्रायल में देखने में सफल रहे और वे स्वस्थ नजर आए।"

वास्तव में सू की और विन मायंट को कहां रखा गया है, यह अभी तक अस्पष्ट है।

ईरान के खिलाफ संघर्ष करना बहुत भारी है : नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ संघर्ष करना बहुत बड़ा काम है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने नातान्ज परमाणु इकाई पर हुए हमले को आतंकवाद हमला बताया है।

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने वरिष्ठ इजरायली सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक में कहा, ईरान और उसके समर्थक और ईरानी आर्मी के खिलाफ संघर्ष एक बड़ा काम है।

उन्होंने कहा, आज जो स्थिति है, वह जरूरी नहीं कि वो कल भी हो।


14 मई से फिर से पर्यटन शुरू करने की तैयारी में ग्रीस

ग्रीक की उप-पर्यटन मंत्री सोफिया जचाराकी ने सोमवार को घोषणा की कि यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों के छुट्टियां मनाने वाले 14 मई से बिना क्वारंटीन के एथेंस की यात्रा कर सकेंगे। डीपीए न्यूज एजेंसी ने मंत्री के हवाले से कहा, हालांकि, यात्रा से पहले कुछ शर्ते रहेंगी।

उन्होंने ग्रीस के समाचार चैनल स्काई को बताया, छुट्टियां मनाने वालों को या तो कोरोना की वैक्सीन ले चुके हों या कोरोना का नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

जचाराकी ने कहा, जिसके बाद वे ग्रीस में अपनी छुट्टियां लेने के लिए आजाद रहेंगे।

उप-मंत्री ने कहा कि यह नियम कुछ गैर-यूरोपीय संघ राज्यों पर भी लागू होगा, जिनमें सर्बिया और यूके शामिल हैं।

इथियोपिया के सुरक्षा बलों ने 119 संदिग्ध विद्रोहियों को किया ढेर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इथियोपिया के ओरोमिया राज्य में सुरक्षा बलों ने 119 विद्रोहियों को मार गिराया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओरोमिया क्षेत्र के पूर्वी वोलेगा जोन के मुख्य प्रशासक अलेमयेहु टेस्फेई ने रविवार को कहा कि विद्रोहियों के संदिग्ध ओएलए समूह से होने की आशंका है।

टेस्फेई ने कहा कि 43 संदिग्ध ओएलए विद्रोही और उनके साथी को सेना ने गिरफ्तार किया है।

ओएलए पूर्व विद्रोही समूह ओरोमो लिबरेशन फ्रंट (ओएलएफ) से टूटकर बना है।

ओएलएफ को 2011 में इथियोपियाई संसद नेएक आतंकवादी संगठन घोषित किया था।


'पूर्ण तालाबंदी' के लिए बांग्लादेश ने ताजा निर्देश जारी किए

नए कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच, बांग्लादेशी सरकार ने सोमवार को एक राष्ट्रव्यापी 'पूर्ण लॉकडाउन' के लिए नए सिरे से निर्देश जारी किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट डिवीजन ने सोमवार को निर्देश जारी किया कि लॉकडाउन 21 अप्रैल की आधी रात से बुधवार शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

निर्देशों के अनुरूप, सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। लेकिन हवाई अड्डों, भूमि बंदरगाहों, समुद्री बंदरगाहों और उनके कार्यालयों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

सख्त नियमों के साथ लगाया गया नया लॉकडाउन बाजारों और शॉपिंग मॉल को बंद करने पर भी ध्यान दिया जाएगा, लेकिन रेस्तरां और होटल सुबह से शाम तक खुले रहेंगे, टेकअवे या ऑनलाइन सेवाओं की इजाजत होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia